Hindi Newsकरियर न्यूज़KVS Recruitment 2022: Modi Government said 14000 posts vacant 12000 vacancy released tgt pgt prt

KVS Recruitment 2022: सरकार ने कहा, 14000 से ज्यादा पोस्ट खाली, 12000 पदों पर निकाली भर्ती

KVS Recruitment 2022: सरकार ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 12 हजार पदों के लिये भर्ती विज्ञापन जारी किये गए हैं और जल्द ही रिक्तियां भर ली जायेंगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Dec 2022 11:49 AM
share Share
Follow Us on

KVS Recruitment 2022: सरकार ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 12 हजार पदों के लिये भर्ती विज्ञापन  ( Kendriya Vidyalaya Vacancy 2022 ) जारी किये गए हैं और जल्द ही रिक्तियां भर ली जायेंगी। वहीं, शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षण और गैर - शिक्षण श्रेणी के 14 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। इनमें सबसे अधिक रिक्तियां मध्य प्रदेश (1277) में है और इसके बाद तमिलनाडु (1220), कर्नाटक (1053), पश्चिम बंगाल (1043) का स्थान है। सिक्किम में केंद्रीय विद्यालयों में सबसे कम 12 रिक्तियां हैं। 

लोकसभा में तीरथ सिंह रावत के पूरक प्रश्न के उत्तर में शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने यह जानकारी दी। रावत ने केंद्रीय विद्यालयों में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिये भर्ती प्रक्रिया शुरू करने सहित अन्य कदमों के बारे में जानकारी मांगी थी।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों की रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके लिये विज्ञापन जारी कर दिया है।

उन्होंने बताया कि शिक्षण और गैर-शिक्षण श्रेणी के 12 हजार पदों के लिये विज्ञापन जारी किये गए हैं और जल्द ही रिक्तियां भर ली जायेंगी। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि समय-समय पर स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति आदि के कारण रिक्तियां उत्पन्न होती हैं और रिक्तियों को भरना एक सतत प्रक्रिया है।  शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रासंगिक भर्ती नियमों के प्रावधानों के अनुसार रिक्तियों को भरने के प्रयास किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि केवीएस द्वारा शिक्षकों को अस्थायी अवधि के लिये अनुबंध के आधार पर भी नियुक्त किया जाता है।

केवीएस भर्ती से जुड़ी डिटेल
- प्राइमरी टीचरों के पदों पर 6414 वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2022 है। अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और इंटरव्यू से किया जाएगा। 

TGT-PGT व नॉन टीचिंग
- TGT-PGT व नॉन टीचिंग पदों पर 6990 वैकेंसी निकली हैं।
- आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2022 है।
केवीएस वैकेंसी में रिक्तियों का ब्योरा:
सहायक आयुक्त: 52 पद
प्रिंसिपल: 239 पद
वाइस प्रिंसिपल: 203 पद
पीजीटी शिक्षक: 1409 पद
टीजीटी शिक्षक : 3176 पद
लाइब्रेरियन: 355 पद
प्राथमिक शिक्षक: 303 पद
वित्त अधिकारी: 6 पद
सहायक अभियंता: 2 पद
सहायक अनुभाग अधिकारी: 156 पद
हिंदी अनुवादक: 11 पद
वरिष्ठ सचिवालय सहायक: 322 पद
जूनियर सचिवालय सहायक: 702 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 54 पद
चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें