KVS PGT TGT result 2018: केवीएस पीजीटी रिजल्ट घोषित, चेक करें kvsangathan.nic.in
KVS PGT TGT result: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने दिसंबर में आयोजित पीजीटी और टीजीटी की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। कट ऑफ अंकों के अनुसार इंटरव्यू के लिए...
KVS PGT TGT result: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने दिसंबर में आयोजित पीजीटी और टीजीटी की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। कट ऑफ अंकों के अनुसार इंटरव्यू के लिए चयनित किए गए पीजीटी और टीजीटी उम्मीदवारों की सूची केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर अपलोड कर दी गई है।
अब केवीएस अगले महीने पीजीटी और टीजीटी के पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन करेगा। पीजीटी और टीजीटी पदों के लिए इंटरव्यू 11 से 13 फरवरी के बीच लिए जाएंगे। वेबसाइट पर इंटरव्यू की डेटशीट भी जारी कर दी गई है।
इससे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने 11 जनवरी को पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी शिक्षक भर्ती (KVS TGT PGT Answer Key 2018) परीक्षा की आंसर-की जारी की थी। आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 14 जनवरी तक वक्त दिया गया था। 22 दिसंबर और 23 दिसंबर 2018 को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।