KVS PGT, PRT Exam: दो दिन बाद शुरू होगी परीक्षा, यहां पढ़ें गाइडलाइंस
KVS Admit Card 2023: केन्द्रीय विद्यालय समिति (KVS) ने पीजीटी, पीआरटी, हिंदी ट्रांसलेटर और नॉन- टीचिंग पदों के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए थे। इन पदों पर परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से शुरू हो ज
KVS Admit Card 2023: केन्द्रीय विद्यालय समिति (KVS) ने पीजीटी, पीआरटी, हिंदी ट्रांसलेटर और नॉन- टीचिंग पदों के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए थे। इन पदों पर परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से शुरू हो जाएगा जो 11 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, सबसे पहले तो उन्हें सलाह दी जाती है वह आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in. पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। बता दें, केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी समेत विभिन्न टीचिंग और नॉन टीचिंग 13000 पदों पर भर्ती की जाएगी।
जानें- परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस
- जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उन्हें कम से कम 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
- ऐसे किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जो बिना एडमिट कार्ड के होगा।
- परीक्षा केंद्र में किसी भी कम्यूनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर किसी उम्मीदवारों के पास ऐसा कुछ पाया जाता है तो उनकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह कोरोना वायरस संबंधित नियमों का पालन करना न भूलें।
ये हैं टीचिंग के पद
पीआरटी
टीजीटी
पीजीटी
असिस्टेंट प्रिंसिपल
ये हैं नॉन- टीचिंग के पद
लाइब्रेरियन
फाइनेंस ऑफिसर
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
सीनियर सेक्रेरिटियट असिस्टेंट (UDC)
जूनियर सेक्रेरिटियट असिस्टेंट (LDC)
हिन्दी ट्रांसलेटर
स्टेनोग्राफर ग्रेड -II
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।