छात्रवृत्ति परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, हर माह मिलेंगे 1000 रुपये, केंद्रीय विद्यालय व JNV के छात्र पात्र नहीं
हरियाणा बोर्ड ने नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप(एनएमएमएस) परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र वेबसाइट bseh.org.in व nmms.bseh.net पर जारी कर दिए हैं। पात्र परीक्षार्थी आधार नम्बर व जन्म तिथि...
हरियाणा बोर्ड ने नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप(एनएमएमएस) परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र वेबसाइट bseh.org.in व nmms.bseh.net पर जारी कर दिए हैं। पात्र परीक्षार्थी आधार नम्बर व जन्म तिथि भरकर अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 20 मार्च यानी रविवार को किया जाएगा।
परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करना सुनिश्चित करें। हरियाणा बोर्ड ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली के निर्देशानुसार केन्द्रीय विद्यालय ( KV ) एवं जवाहर नवोदय विद्यालय ( JNV ) के छात्र इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं हैं।
बोर्ड ने कहा कि ऐसे परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने मे असमर्थ हैं और उनकी अशक्तता मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी मेडिकल प्रमाण-पत्र में 40 फीसदी या इससे अधिक प्रमाणित की गई है व लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं। ऐसे परीक्षार्थी लेखक के लिए संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेजों जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो, फोटोयुक्त पहचान-पत्र, पता सहित परीक्षा से दो दिन पूर्व लेखक की स्वीकृति बोर्ड मुख्यालय की विशेष परीक्षा सैल से लेना सुनिश्चित करेंगे। बोर्ड कार्यालय की स्वीकृति के बिना परीक्षार्थी के लेखक को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही है जिसका उद्देश्य सरकारी /अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली गरीब बच्चों का चयन कर उनका शैक्षिक विकास करना हैं। इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में से 2337 पात्र विद्यार्थियों का चयन करने हेतु परीक्षा आयोजित की जाती है।
छात्रवृत्ति के तौर पर 9वीं से 12वीं तक विद्यार्थी को 1000 रु प्रतिमाह दिए जाते हैं।
इस परीक्षा में बैठने हेतु विद्यार्थी राज्य के सरकारी /अनुदान प्राप्त विद्यालयों में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हों तथा उन्होंने सातवीं कक्षा की परीक्षा इन्हीं विद्यालयों से पास की हो। परीक्षार्थी के माता -पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 1,50,001 रु0 से कम होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।