Hindi Newsकरियर न्यूज़KVS Exam Result : Kendriya Vidyalaya Sangathan recruitment scam unearthed in leh Ladakh

KVS : केंद्रीय विद्यालय भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर स्क्रीन की फोटो खींचकर भेजी, बड़ी साजिश का खुलासा

KVS Recruitment Exam : लेह में पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े की एक साजिश का पर्दाफाश किया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। छह अन्य की तलाश की जा रही है।

Pankaj Vijay एजेंसी, लेहWed, 1 March 2023 04:02 PM
share Share
Follow Us on

लेह में पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े की एक साजिश का पर्दाफाश किया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। छह अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार की शिकायत के बाद इस मामले में खोजबीन शुरू की गई थी। उन्होंने 11 फरवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। प्रदीप को केवीएस भर्ती परीक्षा के दौरान ऑब्जर्वर की ड्यूटी से हटा दिया गया था। कुमार ने आरोप लगाया कि जब परीक्षा लेह के GCOM कंप्यूटर सेंटर में हो रही थी तब सीबीएसई की ओर से रखे गए Aptech कंपनी के साइट सुपरवाइजर को कंप्यूटर स्क्रीन की फोटो लेते पकड़ा गया था। वह कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिख रहे प्रश्न पत्रों की फोटो ले रहा था। 

प्रारंभिक जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने फोटो क्लिक किए थे और उन्हें लेह में स्थित लामडन ऑनलाइन असेसमेंट सेंटर के एक कर्मचारी को भेज दिया था। 
    
जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्हें आरोप ने बताया कि उसे ऐसा करने के लिए उसकी कंपनी के सह-मालिकों ने कहा था। ये लोग फोटो को सीबीएसई को भेजकर  GCOM एग्जाम सेंटर की शिकायत दर्ज कराना चाहते थे ताकि एग्जाम सेंटर उनकी कंप्यूटर लैब से अपनी लैब में शिफ्ट कराया जा सके। 

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि परीक्षा केंद्र को GCOM कंप्यूटर सेंटर में ट्रांसफर करने से पहले 9 फरवरी से 14 फरवरी तक लामडन कंप्यूटर लैब में ऐसी ही परीक्षा आयोजित की गई थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि लामडन कंप्यूटर लैब में जब परीक्षा आयोजित की जा रही थी, तब सभी गैर स्थानीय लोगों को लाया गया और मदद की गई।

पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच एसआईटी ले ली है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें