Hindi Newsकरियर न्यूज़KVS Exam Date 2023 : KVS Admit Card Kendriya Vidyalaya Sangathan PRT TGT PGT updates

KVS Exam Date 2023 : केंद्रीय विद्यालय में 13000 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि का ऐलान जल्द

केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी समेत विभिन्न टीचिंग और नॉन टीचिंग 13000 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि का ऐलान जल्द ही होने वाला है। इस भर्ती के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Jan 2023 03:26 PM
share Share

KVS Exam Date 2023 : केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी समेत विभिन्न टीचिंग और नॉन टीचिंग 13000 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि का ऐलान जल्द ही होने वाला है। इस भर्ती के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया है। इन्हें अब परीक्षा तिथि के ऐलान का इंतजार है। जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर इसकी घोषणा होगी। एग्जाम डेट के ऐलान के बाद एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि घोषित होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि की तारीख से लगभग 10 से 12 दिन पहले जारी होने की उम्मीद है। 

इस बार केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों, उप प्रधानाचार्यों व प्रधानाचार्यों की भर्ती के लिए परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है। भर्ती के लिए पहली बार कम्प्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाएगी इसलिए अभ्यर्थियों की राह आसान करने के लिए केवीएस ने मॉक टेस्ट की सुविधा शुरू की है।

टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों के लिए 150 की बजाय 180 नंबर का प्रश्नपत्र आएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहली बार लीडरशिप पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाएंगे। पिछली बार 2018 में टीजीटी के लिए हुई परीक्षा में एक-एक अंक के 150 प्रश्न पूछे गए थे। सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 10-10 प्रश्न, सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाक्रम के 40, तर्कशक्ति के 40, कम्प्यूटर साक्षरता के 10, पेडागॉजी पर आधारित 40 प्रश्न थे। वहीं पीजीटी में सामान्य अंग्रेजी व हिन्दी के 10-10 प्रश्न, सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाचक्र के 10, तर्कशक्ति के 10, कम्प्यूटर साक्षरता के 10, पेडागॉजी के 20 और विषय पर आधारित 80 प्रश्न थे। 60-60 अंक का साक्षात्कार होता था।

इस बार टीजीटी-पीजीटी दोनों का एक ही प्रारूप रखा गया है। इस बार सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 10-10 प्रश्न, जनरल नॉलेज एंड करेंट अफेयर्स के 10, रीजनिंग के 05, कम्प्यूटर लिटरेसी 05 प्रश्न रहेंगे। इस बार पेडागॉजी को विस्तार देते हुए पर्सपेक्टिव ऑन एजुकेशन एंड लीडरशिप को भी शामिल किया गया है और इस पर आधारित 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा विषय का महत्व बढ़ाते हुए 100 नंबर के प्रश्न रहेंगे। 60 नंबर के साक्षात्कार में 30 नंबर का अध्यापन प्रदर्शन और 30 नंबर का साक्षात्कार होगा।

प्राचार्य व उप प्राचार्य के लिए 150-150 अंक के दो पेपर
 प्राचार्य और उप प्राचार्य की भर्ती के लिए पहले 150 नंबर का एक प्रश्नपत्र होता था। इस बार 150-150 अंकों के दो प्रश्नपत्र होंगे। पहले सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 10-10 प्रश्न, जनरल नॉलेज एंड करेंट अफेयर्स के 10, रीजनिंग के 10, कम्प्यूटर लिटरेसी के 10, शिक्षा से जुड़े 50 जबकि प्रशासन व वित्त से जुड़े 50 प्रश्न होते थे। इस बार 150 अंकों के प्रथम प्रश्नपत्र में सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 15-15 प्रश्न, पर्सपेक्टिव ऑन एजुकेशन एंड लीडरशिप पर आधारित 120 प्रश्न होंगे। जबकि द्वितीय प्रश्नपत्र में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग व प्रोफिशिएंसी इन कम्प्यूटर के कुल 50 प्रश्न जबकि प्रशासन व वित्त से जुड़े 100 प्रश्न होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें