KVS : अंतिम तिथि पर केंद्रीय विद्यालय 13000 भर्ती को लेकर आई बड़ी खबर, केवीएस ने जारी यह नोटिस
KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकली 13404 पदों पर भर्ती के लिए आज 26 दिसंबर आवेदन की अंतिम तिथि है। kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकली 13404 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब 2 जनवरी 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। अंतिम तिथि 26 दिसंबर के दिन केवीएस ने नोटिस जारी कर यह घोषणा की। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह एक सप्ताह के भीतर kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर दें। रिक्त पदों में टीचिंग और नॉन टीचिंग दोनों तरह के पद शामिल हैं- इन पदों में टीचिंग के टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी हैं, जबकि नॉन-टीचिंग पदों में जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, हिंदी ट्रांसलेटर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल, फाइनेंस ऑफिसर, लाइब्रेरियन आदि।
गौरतलब है कि इस बार केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों, उप प्रधानाचार्यों व प्रधानाचार्यों की भर्ती के लिए परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है। भर्ती के लिए पहली बार कम्प्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाएगी इसलिए अभ्यर्थियों की राह आसान करने के लिए केवीएस ने मॉक टेस्ट की सुविधा शुरू की है।
केंद्रीय विद्यालय भर्ती के पद और रिक्तियां
पद का नाम - पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी और अन्य पद
कुल पदों की संख्या - 13,404 पद
असिस्टेंट कमिश्नर - 52 पद
प्रिंसिपल - 239 पद
वाइस प्रिंसिपल - 203 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) - 1409 पद
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) - 3176 पद
प्राइमरी टीचर (पीआरटी) - 6414 पद
पीआरटी (संगीत) - 303 पद
लाइब्रेरियन - 355 पद
फाइनेंस ऑफिसर - 06 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 02 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) - 156 पद
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी) - 322 पद
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) - 702 पद
हिंदी ट्रांसलेटर - 11 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II - 54 पद
समझें एग्जाम पैटर्न ( KVS Exam Pattern)
टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों के लिए 150 की बजाय 180 नंबर का प्रश्नपत्र आएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहली बार लीडरशिप पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाएंगे। पिछली बार 2018 में टीजीटी के लिए हुई परीक्षा में एक-एक अंक के 150 प्रश्न पूछे गए थे। सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 10-10 प्रश्न, सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाक्रम के 40, तर्कशक्ति के 40, कम्प्यूटर साक्षरता के 10, पेडागॉजी पर आधारित 40 प्रश्न थे। वहीं पीजीटी में सामान्य अंग्रेजी व हिन्दी के 10-10 प्रश्न, सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाचक्र के 10, तर्कशक्ति के 10, कम्प्यूटर साक्षरता के 10, पेडागॉजी के 20 और विषय पर आधारित 80 प्रश्न थे। 60-60 अंक का साक्षात्कार होता था।
इस बार टीजीटी-पीजीटी दोनों का एक ही प्रारूप रखा गया है। इस बार सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 10-10 प्रश्न, जनरल नॉलेज एंड करेंट अफेयर्स के 10, रीजनिंग के 05, कम्प्यूटर लिटरेसी 05 प्रश्न रहेंगे। इस बार पेडागॉजी को विस्तार देते हुए पर्सपेक्टिव ऑन एजुकेशन एंड लीडरशिप को भी शामिल किया गया है और इस पर आधारित 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा विषय का महत्व बढ़ाते हुए 100 नंबर के प्रश्न रहेंगे। 60 नंबर के साक्षात्कार में 30 नंबर का अध्यापन प्रदर्शन और 30 नंबर का साक्षात्कार होगा।
प्राचार्य व उप प्राचार्य के लिए 150-150 अंक के दो पेपर
प्राचार्य और उप प्राचार्य की भर्ती के लिए पहले 150 नंबर का एक प्रश्नपत्र होता था। इस बार 150-150 अंकों के दो प्रश्नपत्र होंगे। पहले सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 10-10 प्रश्न, जनरल नॉलेज एंड करेंट अफेयर्स के 10, रीजनिंग के 10, कम्प्यूटर लिटरेसी के 10, शिक्षा से जुड़े 50 जबकि प्रशासन व वित्त से जुड़े 50 प्रश्न होते थे। इस बार 150 अंकों के प्रथम प्रश्नपत्र में सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 15-15 प्रश्न, पर्सपेक्टिव ऑन एजुकेशन एंड लीडरशिप पर आधारित 120 प्रश्न होंगे। जबकि द्वितीय प्रश्नपत्र में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग व प्रोफिशिएंसी इन कम्प्यूटर के कुल 50 प्रश्न जबकि प्रशासन व वित्त से जुड़े 100 प्रश्न होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।