Hindi Newsकरियर न्यूज़KVS : Annual request transfer process in Kendriya Vidyalayas suspended for 2022 2023 session said Pradhan

KVS : शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, केंद्रीय विद्यालयों में वार्षिक तबादला अनुरोध प्रक्रिया रोकी गई

धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय विद्यालयों की नियमित वार्षिक तबादला अनुरोध प्रक्रिया को शैक्षणिक सत्र  2022-23 के लिए निलंबित कर दिया गया है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने यह जानकारी दी

Pankaj Vijay पीटीआई, नई दिल्लीTue, 20 Dec 2022 01:17 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय विद्यालयों की नियमित वार्षिक तबादला अनुरोध प्रक्रिया को शैक्षणिक सत्र  2022-23 के लिए निलंबित कर दिया गया है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) एक अखिल भारतीय संगठन के रूप में यह सुनिश्चित करता है कि उसके कर्मचारियों के कल्याण  के लिए कार्य समय पर किए जाएं।  इनमें ट्रांसफर से जुड़े मामले भी हैं। इसमें शिक्षण की समान गुणवत्ता, छात्रों के सीखने की प्रक्रिया भी सुनिश्चित की जाती है।"

प्रधान ने कहा, 'कोरोना महामारी के दौरान केवीएस कर्मचारियों को मुश्किल जगहों पर अपने कार्यकाल से अधिक तैनात रहने के लिए मजबूर किया गया था क्योंकि केवीएस के कर्मचारियों का स्थानांतरण प्रभावित नहीं हुआ था। केवीएस ने स्कूल में पक्के शिक्षकों की पर्याप्त संख्या की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित वार्षिक तबादला अनुरोध प्रक्रिया को वर्तमान शैक्षणिक सत्र (2022-23) के लिए निलंबित कर दिया गया है।" 

एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, 'केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 12 हजार पदों के लिये भर्ती विज्ञापन जारी किये गए हैं और जल्द ही रिक्तियां भर ली जायेंगी। समय-समय पर स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति आदि के कारण रिक्तियां उत्पन्न होती हैं और रिक्तियों को भरना एक सतत प्रक्रिया है।  शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रासंगिक भर्ती नियमों के प्रावधानों के अनुसार रिक्तियों को भरने के प्रयास किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि केवीएस द्वारा शिक्षकों को अस्थायी अवधि के लिये अनुबंध के आधार पर भी नियुक्त किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें