KVS Admissions 2024: केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में दाखिले की प्रक्रिया 1 अप्रैल से, जानें आयु व डॉक्यूमेंट लिस्ट
KVS Admission 2024 : केंद्रीय विद्यालयों की पहली कक्षा में एडमिशन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पहली कक्षा में दाखिले को लेकर एक टेस्टिंग पोर्टल शुरू किया है।
KVS Admission 2024 : केंद्रीय विद्यालयों की पहली कक्षा में एडमिशन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। केंद्रीय विद्यालय एडमिशन का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही जारी होगा। फिलहाल केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पहली कक्षा में दाखिले को लेकर एक टेस्टिंग पोर्टल शुरू किया है। केवीएस ने अभिभावकों को यह भी सूचित किया है कि kvsonlineadmission.kvs.gov.in एक टेस्टिंग पोर्टल है और इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन वैध नहीं माना जाएगा। हालांकि, आवेदन कैसे और कहां करना है, इस पर विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।
KVS Admission Age Limit : केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए आयु सीमा
बच्चे के माता-पिता यह ध्यान रखें कि कक्षा एक में दाखिले के लिए बच्चे की आयु कम से कम 6 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2024 से की जाएगी। 1 अप्रैल को जन्मे बच्चों को भी पात्र माना जाएगा। बच्चे की आयु 8 साल से कम होनी चाहिए।
- केवी नए एडमिशन में एससी वर्ग के लिए 15 फीसदी, एसटी के लिए 7.5 फीसदी और ओबीसी के लिए 27 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी।
एडमिशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी
- बच्चे का ऑरिजनल डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
- एससी, एसटी, ओबीसी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)
- निवास प्रमाण पत्र
- बच्चे व माता - पिता का आधार कार्ड
- बच्चे के दो फोटो
कैसे करें आवेदन
जो माता-पिता अपने बच्चों का कक्षा 1 में एडमिशन कराना चाहते हैं, उन्हें वेबसाइट kvsagathan.nic.in और kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर अपना आवदेन सब्मिट करना होगाओ। केवी के देश में कुल 1,254 स्कूल हैं। आवेदन के दौरान बच्चे का नाम, पेरेंट्स का नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर व अन्य डिटेल्स ध्यान से भरनी होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।