Hindi Newsकरियर न्यूज़KVS Admission 2024: Admission seats in Kendriya Vidyalayas reduced from this session organization took the decision

KVS Admission 2024 : केंद्रीय विद्यालयों में इस सत्र से नामांकन की सीटें घटीं, संगठन ने लिया फैसला

KVS Admission 2024 : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस सत्र से 40 सीटों की जगह 32 सीटों पर ही दाखिला देने का फैसला किया है। ऐसे में केंद्रीय विद्यालयों में दाखिला का सपना देख रहे कई छात्रों को मायूस होना

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाMon, 8 April 2024 08:18 AM
share Share

KVS Admission 2024 : देश के केंद्रीय विद्यालयों में नामांकन में एक बड़ा बदलाव किया गया। इसी सत्र से बदली हुई प्रक्रिया के तहत नामांकन होगा। सभी केंद्रीय विद्यालयों में सीटें घटा दी गई हैं। इसबार बिहार के 49 केंद्रीय विद्यालयों में 40 के बजाए 32 सीटों पर ही नामांकन का आदेश निर्गत किया गया है। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षकों की तबादला नीति में भी कुछ बदलाव किया गया गया। इनके बच्चों के नामांकन को लेकर भी नियम में कुछ फेरबदल किए गए हैं। केंद्रीय विद्यालय के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार बाल वाटिका और कक्षा एक में नामांकन के लिये पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नये सत्र 2024-25 में बाल वाटिका और कक्षा वन में 40 की जगह 32 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। बाल वाटिका के लिए 15 अप्रैल शाम पांच बजे तक आवेदन किया जा सकता है। अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नामांकन संबंधी विवरण देख सकते हैं। हालांकि, सीटों की संख्या कम होने की वजह से अभिभावकों को अपने बच्चों का दाखिला कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। कक्षा-1 व बाल वाटिका में सत्र 2024-25 में 32 सीटों पर ही नामांकन लिया जाएगा। पहले से जिस क्लास में जितने विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी संख्या कम नहीं की जाएगी।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 12 तक के लिए एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुका है और 15 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। 

केवीएस दाखिले के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन:
1-  अभिभावकों को सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा।
2- अब होम पेज पर "click on the registration link" लिंक पर क्लिक करना होगा।
3- अब आवश्यक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
4- केवीएस प्रवेश आवेदन फॉर्म भरें।
5- जरूरी डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करें।
6-  अब सबमिट करने से पूर्व फॉर्म में दी गई सूचनाएं चेक करें और फिर सब्मिट करें।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें