Hindi Newsकरियर न्यूज़KVS Admission 2022: Now Kendriya Vidyalaya Kv registration will be done till April 11 for admission

KVS Admission 2022 : केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए अब 11 अप्रैल तक होगा पंजीकरण

केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिले के लिए अब 11 अप्रैल तक पंजीकरण होगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने बुधवार को उच्च न्यायालय पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम उम्र पांच से बढ़ाकर...

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीWed, 16 March 2022 06:43 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिले के लिए अब 11 अप्रैल तक पंजीकरण होगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने बुधवार को उच्च न्यायालय पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम उम्र पांच से बढ़ाकर छह साल किए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी है। 

जस्टिस रेखा पल्ली ने यह जानकारी मिलने के बाद केंद्र व दिल्ली सरकार और केवीएस को 10 दिन के भीतर इस मामले में समुचित हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। इससे पहले मामले की सुनवाई शुरू होते हुए याचिकाकर्ता बच्ची की ओर से अधिवक्ता अशोक अग्रवाल और कुमार उत्कर्ष ने न्यायालय को बताया कि दाखिले के लिए न्यूनतम उम्र बढ़ाना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित अन्य स्कूलों जैसे आर्मी पब्लिक स्कूल, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) केंद्रीय विद्यालय तिरूवनंतपुरम, व अन्य स्कूलों में भी पहली कक्षा में दाखिले की उम्र 5 साल ही रखा गया। उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों में 5 साल और कुछ स्कूलों में दाखिले के लिए 6 साल उम्र तय करना पूरी तरह से अनुचित और भेदभावपूर्ण है। इसके बाद जस्टिस पल्ली ने कहा कि तथ्यों को देखने से पहली नजर में ऐसा लगता है कि याचिकाकर्ता राहत पाने की हकदार है। इस पर केंद्रीय विद्यालय की ओर से अधिवक्ता ने कहा कि वह दिशा-निर्देश लेंगे। भोजनावकाश के बाद केवीएस की ओर से अधिवक्ता ने कहा कि दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 मार्च से बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बीच मामले में समुचित जवाब दाखिल करेंगे। इसके बाद उच्च न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 5 अप्रैल तय करते हुए केंद्र व दिल्ली सरकार और केवीएस को 10 दिन के भीतर हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है।

पिछली सुनवाई पर केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम उम्र छह साल किए जाने को लेकर दिल्ली सरकार ने न्यायालय में कहा था कि केंद्रीय विद्यालय दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम के दायरे में नहीं आते हैं, ऐसे में हम इसमें दखल नहीं दे सकते। हालांकि, सरकार ने कहा था कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पहली कक्षा में दाखिले की उम्र पांच साल है। ऐसे में यदि केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की उम्र छह साल रखी गई तो इसे परेशानी बढ़ेगी।

दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम उम्र छह साल किए जाने को सही बताया है। केवी और केंद्र सरकार ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत दाखिले की न्यूनतम उम्र छह वर्ष ही है।

केवीएस ने नए सत्र में पहली कक्षा में दाखिले के लिए 31 मार्च, 2022 को बच्चे की न्यूनमत उम्र छह साल होना अनिवार्य कर दिया है। पहले पांच साल के बच्चे को दाखिला मिलता था। केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में दाखिले का इंतजार कर रही बच्ची आरिन की ओर से अधिवक्ता अशोक अग्रवाल और कुमार उत्कर्ष ने केवीएस द्वारा पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम उम्रसीमा पांच साल से बढ़ाकर छह साल किए जाने को चुनौती दी है। उन्होंने याचिका में अचानक लिए गए केवीएस के इस निर्णय को मनमाना, अतार्किक और अनुचित बताते हुए रद्द करने की मांग की है। याचिका में कहा है कि याचिकाकर्ता की उम्र 5 साल नौ माह 28 दिन की है और वह अभी यूकेजी में पढ़ रही है और इस साल पहली कक्षा में दाखिला लेने का इंतजार कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें