Hindi Newsकरियर न्यूज़KVS Admission 2022: KV Kendriya Vidyalaya Class 1 admission Second merit list today at kvsangathan nic in

KVS Admission 2022: आज आएगी केवीएस में एडमिशन दूसरी लिस्ट, kvsangathan.nic.in पर कर सकेंगे चेक

केंद्रीय विद्यालय संगठन के एससी/एसटी और ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए प्रवेश के लिए ऑफलाइन पंजीकरण 12 मई 2022 से शुरू होंगे। इन श्रेणियों के तहत चयनित उम्मीदवारों की सूची 23 से 30 मई 2022 को जारी

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 6 May 2022 09:56 AM
share Share

KVS Admission 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) आज केवी कक्षा 1 एडमिशन 2022-23 की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। सेकेंड मेरिट लिस्ट kvsangathan.nic.in पर जाकर देखी जा सकेगी। इससे पहले केवीएस एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी की चुकी है। तय शेड्यूल के मुताबिक तीसरी मेरिट लिस्ट 10 मई को जारी होगी। 

अनारक्षित सीटों के लिए प्रीऑरिटी सर्विस कैटेगरी के तहत 6 मई से 17 मई तक एक प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी। केवीएस ने पहले घोषणा की थी कि कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं में दाखिले 30 जून को समाप्त हो जाएंगे।

केंद्रीय विद्यालय संगठन के एससी/एसटी और ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए प्रवेश के लिए ऑफलाइन पंजीकरण 12 मई 2022 से शुरू होंगे। इन श्रेणियों के तहत चयनित उम्मीदवारों की सूची 23 से 30 मई 2022 को जारी की जाएगी।

KVS Admission 2022: ऐसे चेक करें लिस्ट
- उम्मीदवार सबसे  kvsangathan.nic.in या www.education.gov.in/kvs/ पर जाएं।
- अब आपको होम पेज पर लॉटरी रिजल्ट सिस्टम दिखाई देगा। 
- पीडीएफ में अपना नाम चेक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें