KV admission 2023: केवी में दूसरी से 10वीं क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) में दूसरी क्लास से लेकर 10वीं क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इससे पहले पहली क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गए थे। पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) में दूसरी क्लास से लेकर 10वीं क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इससे पहले पहली क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गए थे। पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे केवी स्कूल में एडमिशन के लिए तय की गई गाइडलाइंस अच्छे से पढ़ लें और फिर केवी के दसूरी और 10वीं क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन करें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप केवीएस स्कूल में एडमिशन के लिए गाइडलाइंस पढ़ सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन में दाखिले के लिए आवेदन 3 अप्रैल से शुरू हुए हैं और 12 अप्रैल तक पैरेंट्स आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा इन क्लासों में एडमिशन के लिए तय की गई उम्र सीमा
क्लास न्यूनतम उम्र / अधिकतम 31 मार्च तक
पहली क्लास-6 साल लेकिन 8 साल से कम
दूसरी क्लास-7 साल, लेकिन 9 साल से कम
तीसरी क्लास-7 साल, लेकिन 9 साल से कम
चौथी क्लास-8 साल, लेकिन 10 साल से कम
पांचवी क्लास-8 साल, लेकिन 11 साल से कम
छठी क्लास -10 साल, लेकिन 12 साल से कम
सातवी छठी क्लास -11 साल, लेकिन 13 साल से कम
आठवी छठी क्लास 12 साल, लेकिन 14 साल से कम
नौवी छठी क्लास -13 साल, लेकिन 15 साल से कम
दसवी छठी क्लास -14 साल, लेकिन 16 साल से कम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।