Hindi Newsकरियर न्यूज़Konkan Railway Apprentice Recruitment Jobs 2023: Apply for 190 posts at konkanrailwaycom

Railway Apprentice Recruitment : कोंकण रेलवे में अपरेंटिस पदों पर भर्ती, टैप कर देखें डिटेल्स

Railway Apprentice Recruitment : इस भर्ती अभियान के तहत कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 190 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केआरसीएल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Nov 2023 07:34 PM
share Share

Railway Apprentice Recruitment Jobs : कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, केआरसीएल ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केआरसीएल की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 190 पदों को भरा जाएगा। NATS के तहत प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2023 है। 

पदों का विवरण

सिविल इंजीनियरिंग: 30 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 20 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग: 10 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 20 पद
डिप्लोमा (सिविल): 30 पद
डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल): 20 पद
डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक्स): 10 पद
डिप्लोमा (मैकेनिकल): 20 पद
सामान्य स्ट्रीम स्नातक: 30 पद

शैक्षणिक योग्यता-

ग्रेजुएट अपरेंटिस: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त (एआईसीटीई) विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस: उम्मीदवार के पास केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिप्लोमा  होना चाहिए। 

आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना  1 सितंबर 2023 के अनुसार की जाएगी।

चयन प्रक्रिया- सभी श्रेणियों के लिए, सभी वर्षों/सेमेस्टर के लिए प्राप्त कुल अंकों को जोड़कर कुल प्रतिशत निकाला जाएगा और उसके अनुसार एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी। कोई पूर्णांकन नहीं किया जाएगा और किसी विशेष सेमेस्टर/वर्ष को कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा। 

आवेदन शुल्क- सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। 

अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

नोट- उम्मीदवारों को शारीरिक फिटनेस के न्यूनतम मानक को पूरा करना होगा। अभ्यर्थी को समय पर चिकित्सा प्रमाण पत्र लाना होगा। मेडिकल फिटनेस को प्रमाणित किया जाएगा। मेडिकल का खर्च परीक्षा का खर्च अभ्यर्थी को उठाना होगा।

स्टाइपेंड- ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए- 9000 रुपये प्रतिमाह।तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के लिए - 8000 रुपये प्रतिमाह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें