जानें- लास्ट अटेम्प्ट वाले उम्मीदवारों का कैसा रहा UPSC इंटरव्यू, पूछे गए थे ये सवाल
UPSC IAS परीक्षा के फाइनल इंटरव्यू चल रहे हैं। ये इंटरव्यू 5 अप्रैल से शुरू हुए थे। फाइनल इंटरव्यू देने वाले कुछ उम्मीदवारों ने अपने अनुभव शेयर किए हैं और बताया है उनसे कैसे सवाल पूछे गए थे। जिनमें
UPSC IAS परीक्षा के फाइनल इंटरव्यू चल रहे हैं। ये इंटरव्यू 5 अप्रैल से शुरू हुए थे। फाइनल इंटरव्यू देने वाले कुछ उम्मीदवारों ने अपने अनुभव शेयर किए हैं और बताया है उनसे कैसे सवाल पूछे गए थे।
जिनमें से एक हैं अवि गोस्वामी, जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है। यूपीएससी में उनका ये छठा प्रयास था।
उन्होंने बताया, मेरा ये लास्ट अटेम्प्ट था। मेरा मीडियम इंग्लिश और ऑप्शनल लॉ था। मैं पहली बार यूपीएससी इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट हुई हूं।
उन्होंने कहा, इंटरव्यू को लेकर मेरे मिक्स रिएक्शन हैं। मुझसे जो सवाल पूछे गए वह DAF से नहीं थे, बल्कि जनरल प्रश्न थे। मुझसे RBI की पॉलिसी के बारे में पूछा। इसी के साथ कुछ सिचुएशनल क्वेश्चन भी थे।
एक उम्मीदवार अंकित चौहान ने बताया, उनका इंटरव्यू कैसा रहा है। बता दें, अंकित का भी ये लास्ट अटेम्प्ट था और वह पहली बार UPSC इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट हुए थे।
उन्होंने बताया, मेरा इंटरव्यू अच्छा रहा। पैनल ने जो सवाल पूछे थे वो मेरी जॉब और मेरी पढ़ाई से रिलेटेड थे। कोई ऐसा सवाल नहीं पूछा गया था, जिससे मैं आश्यर्चचकित हो जाऊं। उन्होंने कहा, करंट अफेयर से जुड़े सवाल ज्यादा पूछे गए थे।
एक और उम्मीदवार ने बताया, उनका भी इंटरव्यू के लिए लास्ट अटेम्प्ट था। इंटरव्यू एवरेज रहा। करंट अफेयर में यूक्रेन- रशिया और HDFC Bank Merger से जुड़े सवाल पूछे थे। इसी के साथ अशनीर ग्रोवर विवाद के बारे में भी पूछा गया।
आपको बता दें, पर्सनालिटी टेस्ट का आयोजन दो सेशन में हो रहा है, पहला सेशन 9 बजे से और दूसरा सेशन 1 बजे से है। 26 मई को इंटरव्यू समाप्त होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।