Hindi Newsकरियर न्यूज़Know difference between BSc and BS Bachelor in Science for 12th

जानें- क्या है BSc और BS के बीच अंतर, साइंस स्ट्रीम के लिए दोनों में से ये कोर्स रहेगा बेस्ट

साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद छात्रों के पास कई ऑप्शन होते हैं। कोर साइंस में रुचि रखने वालों के लिए सबसे फेमस कोर्स BS और BSc है। लेकिन क्या आप दोनों के बीच अंतर जानते हैं? आइए इन दोनों कोर

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 18 Nov 2022 02:31 PM
share Share

साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद छात्रों के पास कई ऑप्शन होते हैं। कोर साइंस में रुचि रखने वालों के लिए सबसे फेमस कोर्स BS और BSc है, लेकिन क्या आप दोनों के बीच अंतर जानते हैं?  आइए इन दोनों कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सबसे पहले आपको बता दें, दोनों साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री है। जहां  BSc तीन साल की डिग्री है, वहीं BS चार साल का कोर्स है और इसमें रिसर्च पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। आमतौर पर, BS कोर्स को  BS-MS के कंबाइंड कोर्स में ऑफर किया जाता है।

BSc कोर्स को आगे BSc जनरल या BSc (ऑनर्स) में विभाजित किया गया है। इन दोनों कोर्सेज में सिलेबस लगभग समान है। दोनों कोर्सेज में मुख्य अंतर लर्निंग स्टाइल और प्रोफेशनल गोल्स को लेकर है।

विद्याशिल्प विश्वविद्यालय, बेंगलुरु के कुलपति डॉ विजयन इमैनुएल ने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 (NEP) के कार्यान्वयन और यूजीसी के बाद के दिशानिर्देशों के साथ- ऑनर्स प्रोग्राम (BSc, BA, आदि) चार साल का यूजी प्रोग्राम है।

अन्य प्रमुख बिंदु यह है कि ऑनर्स डिग्री प्रोग्राम का तात्पर्य किसी डोमेन या डिसीजन में ‘specialization’ से है। उदाहरण के लिए डिसीजन साइंस में BSc (ऑनर्स)।

उन्होंने समझाया, " NEP 2020 के तहत एक और प्रावधान भी है - BSc(ऑनर्स) विद रिसर्च (BSc (Hons) with Research)। एक छात्र एक रिसर्च ट्रैक का ऑप्शन चुन सकता है। एक प्रावधान है कि इस तरह की 'रिसर्च के साथ' ( with Research) डिग्री के साथ छात्र Ph.D. प्रोग्राम के लिए पात्र है।"

वहीं जनरल BSc डिग्री के लिए उन्होंने कहा, "BSc डिग्री एक प्रावधान है और तीन शैक्षणिक वर्षों के बाद एक छात्र को डिग्री प्रदान की जाती है। BSc अनिवार्य रूप से तीन साल के बाद दी जाने वाली डिग्री है।

अगर एक छात्र पूछते कि BSc और BS में से कौन सा कोर्स चुनना चाहिए तो ये पूरी तरह से छात्रों के अंकों और  इंटरेस्ट (रुचि) पर डिपेंड करता है।

कुलपति ने कहा, "एक कोर्स किसी भी छात्र को रुचि और योग्यता के आधार पर चुनना चाहिए। एक छात्र एक BSc प्रोग्राम में प्रवेश कर सकता है और फिर  फर्स्ट ईयर के अंत तक प्रमुख अनुशासन ( major discipline) (उदाहरण के लिए - स्टैटिक्स) पर निर्णय ले सकता है यदि डोमेन के लिए रुचि और योग्यता है। छात्र दूसरे या तीसरे वर्ष में यह तय कर सकते हैं, वह 'BSc (ऑनर्स) विद रिसर्च'  या BSc (ऑनर्स) करना चाहते हैं या नहीं।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें