SSC CGL 2022: जानें- नए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में, पढ़ें डिटेल्स
SSC CGL 2022 New Exam Pattern & Syllabus: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने इस साल की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा पैटर्न और सिलेबस में संशोधन किया है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में टीयर 2 परीक्षा के
SSC CGL 2022 New Exam Pattern & Syllabus: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने इस साल की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा पैटर्न और सिलेबस में संशोधन किया है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में टीयर 2 परीक्षा के लिए लागू नया परीक्षा पैटर्न है। उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2022 नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग ने टियर 1 परीक्षा के लिए कोई बदलाव निर्धारित नहीं किया है। हालांकि, इस साल से एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में तीन पेपर होंगे। अब, चरण 2 में तीन पेपर होंगे, एप्टीट्यूड, स्टैटिस्टिक्स और अकाउंटिंग।
बता दें, पेपर 1 सभी के लिए अनिवार्य होने जा रहा है और इसमें मैथमेटिकल एबिलिटी, रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर नॉलेज के प्रश्न होंगे। इसमें एक डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट भी होगा जिसे सभी को आजमाना होगा।
SSC CGL परीक्षा पैटर्न
आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, अंतिम चयन टियर 1 और 2 में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
- SSC CGL टियर 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा होने जा रही है।
- परीक्षा में चार विषयों, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से 100 प्रश्न होंगे।
- मार्किंग स्कीम के अनुसार, सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 0.50 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग स्कीम होगी।
- परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन को छोड़कर अंग्रेजी और हिंदी में पूछे जाएंगे।
SSC CGL Tier-2 Exam- जानें- पैटर्न
- SSC CGL टियर 2 भी ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
- परीक्षा में तीन पेपर होंगे, पेपर 1, 2 और 3। पेपर 1 सभी पदों के लिए अनिवार्य होगा। जबकि पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर के लिए आवेदन किया है और पेपर 3 उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/ असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर का ऑप्शन चुना है।
- मार्किंग स्कीम के अनुसार, परीक्षा में चिह्नित प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे।
SSC CGL सिलेबस
आयोग ने परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों के लिए पूर्ण एसएससी सीजीएल कोर्स को अधिसूचित किया है। उम्मीदवार विषयवार विषयों को पढ़ सकते हैं और उसी के अनुसार तैयारी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।