KGMU Recruitment 2023: केजीएमयू लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर के 1291 पदों पर भर्तियां, देखिए डिटेल्स
KGMU Recruitment 2023: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। केजीएमयू के इस वैकेंसी में नर्सिंग ऑफिसरों के कुल 1291 पदों पर योग
KGMU Recruitment 2023: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। केजीएमयू के इस वैकेंसी में नर्सिंग ऑफिसरों के कुल 1291 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। इस पद को पहले सिस्टर ग्रेड-II के नाम से जानते थे। केजीएमयू ने इस संबंध में विज्ञापन संख्या-15/गैर शैक्षिक नियुक्ति एवं चयन अनुभाग/2023 जारी किया है। केजीएमयू की इस भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट kgmu.org पर भी देखा जा सकता है।
केजीएमयू भर्ती की प्रमुख तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 22 जुलाई 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 10 अगस्त 2023
रिक्तियों का ब्योरा -
पद नाम - नर्सिंग ऑफिसर (सिस्टर ग्रेड-2)
बैकलॉग भर्ती के पद - 15
सामान्य भर्ती के पद - 1276
कुल रिक्तियां - 1291
वेतनमान - पे लेवल-7 से 44900 रुपए से 142400 रुपए तक।
आवेदन शुल्क - सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 1180 रुपए। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 708 रुपए।
आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।
आवेदन योग्यता:
केजीएमयू की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास जीएनएम का डिप्लोमा या नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स या बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती में योग्य उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, डॉकुमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिए होगा। परीक्षा कुल दो घंटे की होगी। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न का गलत विकल्प चुनने पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।