Hindi Newsकरियर न्यूज़kgbv vacancy 2024: UP Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya recruitment Applications were made twice in three years but teacher recruitment did not take place

KGBV Vacancy 2024:3 साल में दो बार आवेदन हो गया, लेकिन शिक्षिक भर्ती नहीं हुई, चपरासी, चौकीदार के लिए ग्रुेजुएट कर रहे आवेदन

kgbv vacancy 2024: तीन साल में दो बार आवेदन के बावजूद जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षिकाओं समेत अन्य पदों पर भर्ती पूरी नहीं हो सकी है। इसके चलते इन विद्यालयों में वंचित तबके

Anuradha Pandey मुख्य संवाददाता, प्रयागराजTue, 23 July 2024 01:06 PM
share Share
Follow Us on

तीन साल में दो बार आवेदन के बावजूद जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षिकाओं समेत अन्य पदों पर भर्ती पूरी नहीं हो सकी है। इसके चलते इन विद्यालयों में वंचित तबके की कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कस्तूरबा विद्यालयों में पूर्णकालिक शिक्षिका के 36, अंशकालिक शिक्षक/शिक्षिका के 20, लेखाकार के दो, मुख्य रसोइया के दो, सहायक रसोइया के छह और चौकीदार के पदों पर भर्ती के लिए पहले 15 जुलाई 2021 को विज्ञापन जारी हुआ था। यह भर्ती पूरी होने से पहले मामला हाईकोर्ट में चला गया और प्रक्रिया ठप हो गई। फिर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इन विद्यालयों में केवल महिलाओं की नियुक्ति का आदेश जारी हुआ। संशोधित नियमों के आधार पर 20 जुलाई 2023 को जिले के 20 कस्तूरबा विद्यालयों में पूर्णकालिक शिक्षिकाओं के 50 और संविदा शिक्षिकाओं के 23 पदों समेत लेखाकार के चार, मुख्य रसोइया एक, सहायक रसोइया 10, चौकीदार तीन और चपरासी के एक पद पर फिर से केवल महिला अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। यह भर्ती शुरू होने के सालभर बाद भी चयन नहीं हो सका है। कस्तूरबा विद्यालयों में मुख्य रसोइया और चपरासी के एक-एक पद के लिए 2023 में जारी आवेदन के सापेक्ष क्रमश 27 व 14 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें एक-एक बीएड अभ्यर्थी थे। जबकि इन दोनों ही पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता कक्षा आठ पास थी। मुख्य रसोइया के लिए छह स्नातक, जबकि चपरासी के लिए चार स्नातक डिग्रीधारियों ने आवेदन किया था। चौकीदार के तीन पदों के लिए 29 आवेदकों में आठ स्नातक पास थे। सहायक रसोइया के दस पदों के लिए 47 आवेदकों में से 12 स्नातक थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें