KGBV : कस्तूरबा विद्यालयों के औचक निरीक्षण का प्लान तैयार, गड़बड़ी मिली तो होगी कार्रवाई
KGBV : बिहार के सभी सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की व्यवस्था, पढ़ाई हाल देखने के लिए शिक्षा विभाग की टीम औचक निरीक्षण पर निकलेगी। इस बारे में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं
KGBV Bihar News : राज्य के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में संचालन व्यवस्था दुरुस्त करने तथा यहां रहकर पढ़ाई करने वाली गरीब घर की बेटियों को तमाम सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करने के लिए इन स्कूलों में औचक निरीक्षण होगा। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी मिली तो मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने शुक्रवार को केजीबीवी के संचालन को लेकर कई अहम निर्देश दिए।
श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र में हुई इस बैठक में सभी डीईओ, डीपीओ, जिला जेंडर समन्वयक, संचालक एवं वार्डेन को निर्धारित समयावधि के अंदर तीन प्रकार के लक्ष्य पूरे करने को कहा। अगले तीन दिन में सभी 584 केजीबीवी में वित्तीय अनुशासन का अनुपालन, भोजन-नाश्ता तथा पठन-पाठन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। एक सप्ताह के अंदर इन विद्यालयों की छात्राओं को देय सभी सुविधाएं, पाठ्य-पुस्तक एवं खेल सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। तीसरा लक्ष्य दिया गया कि अगस्त के अंत तक सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में निर्धारित क्षमता के अनुसार शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति हो। सभी नामांकित बच्चों को करोना टीका की दोनों डोज देते हुए हेल्थ चेकअप करवा भी जाएगा। साथ ही विद्यालयों में वार्डन, शिक्षिका एवं अन्य कर्मियों के रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
उन्मुख कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव ने कहा कि अभिवंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रावधानित किसी भी कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा इसके लिए दोषी पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निर्देशों के अनुपालन तथा विद्यालयों की संचालन व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए इनका गहन निरीक्षण जारी रहेगा तथा ऑन-स्पॉट कार्रवाई की जाएगी। अतिथियों का स्वागत बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक असुंगबा चुबा आओ ने किया। कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चत कराने की सम्पूर्ण जवाबदेही जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर वार्डन तक की है। एएसपीडी रविशंकर सिंह ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की पृष्ठभूमि, उद्देश्य, विद्यालयों की वर्तमान स्थिति यथा- बालिकाओं का नामांकन, ठहराव, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि पर प्रस्तुतिकरण दिया। उन्मुखीकरण के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की दो-दो वार्डन एवं संचालकों द्वारा अनुभव भी साझा किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।