Hindi Newsकरियर न्यूज़KGBV Admission 2023 : 604 seats will be enrolled in Kasturba schools

KGBV Admission: कस्तूरबा स्कूलों में 604 सीटों पर होगा नामांकन

KGBV Admission 2023: जिले के छह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व तीन झारखंड आवासीय बालिका विद्यालयों में कक्षा 6, 7 व 8 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 30 मई 2023 को डीसी की अध्यक्षता म

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, धनबादSat, 27 May 2023 08:17 PM
share Share
Follow Us on

KGBV Admission 2023: जिले के छह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व तीन झारखंड आवासीय बालिका विद्यालयों में कक्षा 6, 7 व 8 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 30 मई 2023 को डीसी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय चयन समिति की बैठक होगी। बैठक में अभी 9 में से 8 स्कूलों (केजीबीवी निरसा को छोड़ कर) की 604 सीटों पर नामांकन पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। 604 सीटों के लिए 1195 आवेदन आठ स्कूलों को प्राप्त हुए हैं।

स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय निरसा में कक्षा छह में 25 सीटों व शेष 50 सीटों पर बाद में निर्णय लिया जाएगा। निरसा के लिए काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिला समग्र शिक्षा ने प्रखंडों से नामांकन संबंधी रिपोर्ट मिलने के बाद प्रक्रिया तेज कर दी है। जिला चयन समिति से नामांकन के संबंध में हरी झंडी मिलने के बाद संबंधित स्कूलों में नामांकन शुरू हो जाएगा। पांच कस्तूरबा स्कूलों (निरसा को छोड़ कर) 440 सीटें तथा तीन झारखंड आवासीय बालिका विद्यालयों में 164 सीटों पर कक्षा छह से आठ में नामांकन लिया जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार पूरी की जा रही है।

नामांकन का आधार:
अनाथ, पिता जीवित नहीं, माता जीवित नहीं, सुदूरवर्ती क्षेत्र/ बीपीएल, छीजित (पढ़ाई छोड़ चुकी) नक्सल प्रभावित क्षेत्र, पिता/ माता निशक्त, पिता/ माता बीमारी से ग्रसित।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें