Hindi Newsकरियर न्यूज़Kendriya Vidyalaya Aminoo sarkari naukri for TGT PRT Computer Instructor posts know how to apply

केंद्रीय विद्यालय में निकली TGT, PRT और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती

केंद्रीय विद्यालय अमीनू ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), कंप्यूटर प्रशिक्षक, प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) और विशेष शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जानें- कैसे भरना है फॉर्म

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 July 2024 11:09 AM
share Share

Kendriya Vidyalaya Aminoo: जो उम्मीदवार इस समय सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए एक सुनहरा मौका है। खासतौर पर, वो उम्मीदवार, जो वर्तमान में सरकारी शिक्षण नौकरियों की तलाश में हैं, ये सरकारी नोटिफिकेशन उनके लिए है। बता दें,  केंद्रीय विद्यालय अमीनू ने हाल ही में विभिन्न विषयों में शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, टीजीटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, पीआरटी और स्पेशल टीचर के पदों के लिए भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट aminoo.kvs.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एक बार आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें।

जानें भर्ती के बारे में

इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न शिक्षण पदों को भरा जाएगा। जिसमें प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), कंप्यूटर प्रशिक्षक, प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) और विशेष शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आज, 1 जुलाई को समाप्त होगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें,  क्योंकि आवेदन लिंक जल्द ही बंद होने वाला है।

शैक्षणिक योग्यता

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ शिक्षक के रूप में अनुभव होना चाहिए। अन्य सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर विषय के साथ स्नातक की  डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा

पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 55 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदन करने की आखिरी तारीख

उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म  के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटैच्ड कॉपी 8 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक जमा करनी होंगी। सलाह दी जाती है कि वे शेड्यूल स्थल पर पहुंचें और निर्धारित समय के भीतर आवेदन फॉर्म जमा करें। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, देर से जमा किए गए किसी भी आवेदन फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें