Hindi Newsकरियर न्यूज़KBC 11 Another son of Bihar won one crore rupees in Kaun Banega Crorepati show of sonytv

KBC 11 में बिहार के एक और बेटे ने जीते एक करोड़ रुपए, मिल रही बधाई

सोनी टीवी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति (KBC 11) के सीजन में 11 बिहार को एक और करोड़ मिला है। इस बार केबीसी में अपनी प्रतिभा के बूते एक करोड़ जीतने वाले हैं गौतम कुमार झा। गौतम बिहार के मधुबनी जिले...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 13 Oct 2019 05:48 AM
share Share
Follow Us on

सोनी टीवी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति (KBC 11) के सीजन में 11 बिहार को एक और करोड़ मिला है। इस बार केबीसी में अपनी प्रतिभा के बूते एक करोड़ जीतने वाले हैं गौतम कुमार झा। गौतम बिहार के मधुबनी जिले से हैं।

गौतम कुमार झा द्वारा एक करोड़ रुपए जीतने का शो सोमवार को यानी 14 अक्टूबर को प्रसारित होगा। बीच में हूटर बजने के कारण शेष कार्यक्रम मंगलवार को भी प्रसारित किया जाएगा।  केबीसी में गौतम के एक करोड़ रुपए जीतने का खुलासा उनके रिश्तेदारों की ओर हुआ है, हालांकि अभी सोनी टीवी ने इस बारे में कोई सूचना साझा नहीं की।

बताया जा रहा है कि गौतम कुमार पेशे से इंजीनियर हैं और रेवले में बतौर वरिष्ठ अभियंता चयनित हुए हैं। गौतम कुमार झा मधुबनी जिले के गंगद्वार के निवासी हैं। गौतम कुमार के केबीसी 11 में एक करोड़ जितने की खबर मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। लोग उन्हें फोन कर और सोशल मीडिया पर ढेरों बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें