यूपी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में टीचर, चपरासी समेत कई पदों पर भर्ती
उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में महिला टीचर, लेखाकार, चपरासी, रसोइया के पदों पर भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी की संख्या 25 है। इनमें 19 पद जनरल कैटेगरी के हैं। 2 पद ओबीसी और 4 एससी व
उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में महिला टीचर, लेखाकार, चपरासी, रसोइया के पदों पर भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी की संख्या 25 है। इनमें 19 पद जनरल कैटेगरी के हैं। 2 पद ओबीसी और 4 एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन पत्र 19 अप्रैल 2023 तक पंजीकृत डाक से बेसिक शिक्षा अधिकारी, संभल में भेजने होंगे। आवेदन पत्र के साथ 25*10 सेमी सेल्फ एड्रेस्ड 2 लिफाफे जिस पर 42 रुपये के डाक टिकट लगे हो, अटैच करना अनिवार्य है।
पद, योग्यता व रिक्तियां
पूर्णकालिक शिक्षिका (अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विषय, भाषा - हिंदी , संस्कृत) - 8
अंग्रेजी टीचर के लिए योग्यता - अंग्रेजी से प्रशिक्षित स्नातक व अपर प्राइमरी लेवल टीईटी। टीजीटी। बीएड।
गणित टीचर के लिए योग्यता - पीसीएम वर्ग से प्रशिक्षित स्नातक व अपर प्राइमरी लेवल टीईटी। टीजीटी। बीएड।
विज्ञान टीचर के लिए योग्यता - जेडबीसी वर्ग से प्रशिक्षित स्नातक व अपर प्राइमरी लेवल टीईटी। टीजीटी। बीएड।
सामाजिक विषय के लिए योग्यता - भूगोल, इतिहास व नागरिक शास्त्र से किसी एक में प्रशिक्षित स्नातक व अपर प्राइमरी लेवल टीईटी। टीजीटी। बीएड।
भाषा हिंदी / संस्कृत विषय के लिए योग्यता - हिंदी एवं संस्कृत से स्नातक व अपर प्राइमरी लेवल टीईटी। टीजीटी। बीएड।
आयु सीमा - 25 से 45 वर्ष।
वेतन - 22000 प्रति माह
अंशकालिक शिक्षिका - 7
कंप्यूटर शिक्षा
योग्यता - कंप्यूटर प्रशिक्षित स्नातक, बीएड। पीजीडीसीए/बीसीए/बीएससी कंप्यूटर साइंस या स्नातक सहित डोएक या समकक्षा संस्था से ओ लेवल/ ए लेवल डिप्लोमा
शारीरिक शिक्षा
योग्यता - बीपीएड, सीपीएड या डीपीएड
आयु सीमा - 25 वर्ष से 45 वर्ष।
वेतन - 9800 प्रति माह
लेखाकार (महिला ) - 1
आयु सीमा - 25 वर्ष से 45 वर्ष।
योग्यता - कॉमर्स से ग्रेजुएशन। एमएस ऑफिस । डोएक या समकक्ष संस्थान से कंप्यूटर में ओ लेवल।
वेतन - 11000 प्रति माह
चपरासी - 2
आयु सीमा - 25 वर्ष से 45 वर्ष।
योग्यता - 8वीं पास।
वेतन - 5700 प्रति माह
मुख्य रसोइया - 1
आयु सीमा - 25 वर्ष से 45 वर्ष।
योग्यता - 8वीं पास।
वेतन - 6900 प्रति माह
सहायक रसोइया - 6
आयु सीमा - 25 वर्ष से 45 वर्ष।
योग्यता - 8वीं पास।
वेतन - 5175 प्रति माह
पूर्ण कालिक मुख्य रसोइया व सहायक रसोइया के पदों पर केवल महिला अभ्यर्थी ही योग्य होंगी। मुख्य रसोइया व सहायक रसोइया , चपरासी पद के लिए 8वीं पास होना अनिवार्य है। आरक्षण राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक होगा।
अभ्यर्थी को प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। एक लिफाफे में केवल एक ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा।
आवेदन पत्र जनपद की वेबसाइट sambhal.nic.in पर भी उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।