Kashi Vidyapeeth Counselling 2022: एडमिशन काउंसिलिंग 24 सितंबर से, काउंसिलिंग हॉल में सिर्फ अभ्यर्थियों का होगा प्रवेश
Kashi Vidyapeeth Counselling 2022: डॉ. भगवानदास पुस्तकालय के समिति कक्ष में आयोजित बैठक में प्रवेश काउंसलिंग प्रभारी ने बताया कि सत्र को नियमित करने के लिए प्रक्रिया तेजी से पूरी करानी है।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नए सत्र के लिए प्रवेश काउंसिलिंग 24 सितंबर से शुरू की जा रही है।
काउंसिलिंग से पहले गुरुवार को प्रवेश प्रक्रिया प्रभारी और छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. बंशीधर पांडेय व अन्य वरिष्ठ अध्यापकों की छात्र प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। प्रतिनिधियों से पूरी प्रवेश प्रक्रिया में विद्यापीठ प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
डॉ. भगवानदास पुस्तकालय के समिति कक्ष में आयोजित बैठक में प्रवेश काउंसलिंग प्रभारी ने बताया कि सत्र को नियमित करने के लिए प्रक्रिया तेजी से पूरी करानी है। पहली, दूसरी और आरक्षित सूची में सभी पाठ्यक्रमों के लिए हजारों विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग करनी होगी।
छात्र आंदोलन के कारण प्रवेश प्रक्रिया पहले ही विलंबित हो चुकी है। ऐसे में छात्र प्रतिनिधियों को सहयोग करना होगा। काउंसिलिंग हॉल में अभ्यर्थियों के अलावा किसी भी मौजूदा छात्र या छात्र प्रतिनिधि का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। इसके अलावा मेरिट लिस्ट के अनुसार ही एडमिशन लिये जाएंगे। उन्होंने नई काउंसिलिंग प्रक्रिया के बारे में भी प्रतिनिधियों को बताया।
साथ ही साथ काउंसिलिंग को बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक पूर्ण कराने के लिए सहयोग की अपील की गई। बैठक में छात्रसंघ अध्यक्ष शशिप्रकाश चंदन, महामंत्री अभिषेक सोनकर, उपाध्यक्ष शिवजनक गुप्ता, पुस्तकालय मंत्री शुभम पाल और अन्य छात्र प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।