Hindi Newsकरियर न्यूज़Karnataka SSLC Result 2023: Check Karnataka SSLC 10th Class Result here know about KSEEB Class 10 result karresults nic in

Karnataka SSLC Result 2023 : कर्नाटक एसएसएलसी 10वीं क्लास का रिजल्ट यहां चेक करें, KSEEB Class 10 exam रिजल्ट की हर बात यहां जानें

KSEEB Class 10 result karresults nic in Karnataka SSLC : कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (केएसईईबी) ने आज एसएसएलसी (10वीं) का रिजल्ट (Karnataka KSEEB SSLC ) जारी कर दिया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 May 2023 02:01 PM
share Share
Follow Us on

KSEEB Class 10 result karresults nic in Karnataka SSLC : कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (केएसईईबी) ने आज एसएसएलसी (10वीं) का रिजल्ट (Karnataka KSEEB SSLC  ) जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में 8 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। Karnataka KSEEB SSLC
कर्नाटक बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से 15 अप्रैल तक आयोजित की गईं थी। आंसर की 17 अप्रैल को जारी की गईं थी।  इस साल कर्नाटक एसएसएलसी एग्जाम में चार स्टूडेंट्स के 625 मार्क्स आए हैं, पिछले साल 145 स्टूडेंट्स ने हाई स्कोर हासिल किया था। 

Karnataka SSLC result 2023: कर्नाटक एसएसएलसी  की पास पर्सेंटेज पिछले साल से कम हुई है। पिछले साल जहां एसएसएलसी का पास पर्सेंटेज 85.13 था, वहीं इस बार 83.89 गया है। प्रोविजनल मार्क्स भी स्टूडेंट्स एक बजे के बाद से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद स्कूल से भी इसे ले सकते हैं।
Karnataka SSLC result 2023 

कुल छात्र रजिस्टर्ड: 8,35,102

पास: 7,00,619 

पास पर्सेंटेज: 83.89 per cent.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें