Hindi Newsकरियर न्यूज़Karnataka PUC Result 2024: Karnataka 2nd PUC Result KSEAB PUC 2 result today declared karresults

Karnataka PUC II Result 2024 Link : karresults.nic.in पर जारी हुआ KSEAB कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी II का रिजल्ट

Karnataka PUC II Result 2024: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड  (केएसईएबी ) ने प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम II का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी कर दिया गया ।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 April 2024 11:37 AM
share Share
Follow Us on

KSEAB Karnataka PUC II Result 2024 declared : कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड  (केएसईएबी ) ने  प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम II का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष 81.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल से रिजल्ट अच्छा आया है। रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी किया गया। 11 बजे से रिजल्ट का लिंक एक्टिव होगा। जो स्टूडेंट्स केएसईएबी द्वारा आयोजित 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम सेकेंड में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम II का आयोजन 1 से 22 मार्च तक हुआ था। फाइनल परीक्षा एकल पाली में आयोजित की गई - सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक। इस साल, लगभग 7 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं । बोर्ड ने 25 मार्च को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया था।

पीयूसी II रिजल्ट की घोषणा करने के बाद, केएसईएबी उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई कॉपियों, परिणाम के पुनर्मूल्यांकन और अंकों की रीटोटलिंग के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा।  पिछली बार दक्षिण कन्नड़ के छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया था। 

Karnataka PUC II Result 2024: इन स्टेप में देखें परिणाम
- आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, karresults.nic.in पर जाएं।
- PUC II Result लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालें। सब्जेक्ट चुनें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें