Hindi Newsकरियर न्यूज़Kamya Mishra became IPS officer at the age of just 22 cleared UPSC in first attempt

सिर्फ 22 साल की उम्र में बनी IPS अधिकारी, 1st अटेम्प्ट में क्लियर किया था UPSC

यूपीएससी की परीक्षा को पास करना मुश्किल है, लेकिन आज हम आपके ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी और IPS अधिकारी का पद चुना। आइए जानते

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Nov 2023 01:16 PM
share Share
Follow Us on

UPSC Success Story:  ओडिशा की काम्या मिश्रा ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) परीक्षा पास कर दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की है।  बहुत ही कम उम्मीदवार ऐसे होते हैं, जो पहल ही प्रयास में यूपीएससी की कठिन परीक्षा का पास कर लेते हैं। आइए जानते हैं  IPS ऑफिसर  काम्या मिश्रा के बारे में।

ओडिशा की रहने वाली काम्या बचपन से ही होनहार छात्रा रही हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षा में उन्होंने  98.6% मार्क्स हासिल किए थे। जिसमें वह रीजनल टॉपर बनी थीं।

बता दें,   काम्या मिश्रा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ओडिशा के केआईआईटी इंटरनेशनल स्कूल से ही है और इसके बाद, उन्होंने  दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। कॉलेज के थर्ड ईयर में उन्होंने फैसला लिया कि वह यूपीएससी की तैयारी करेंगी। जिसके बाद उन्होंन तैयारी शुरू कर दी।

काम्या मिश्रा के लिए ये सफर आसान नहीं था, वह जानती थी यूपीएससी की तैयारी मुश्किल है और बिना प्लानिंग के इसकी तैयारी करना सही नहीं होगा। उन्होंने तैयारी के लिए एक रणनीति बनाई और तय किया कि किस विषय को कितना समय देना है। प्रीलिम्म, मेंस और इंटरव्यू के लिए उन्होंने अलग अलग से रणनीति बनाई थी। उन्होंने मेंस के लिए आंसर राइटिंग की भी खूब प्रैक्टिस की थी। उनका मानना है कि बिना प्रैक्टिस के किसी भी परीक्षा का क्लियर नहीं किया जा सकता है।

काम्या मिश्रा ने साल 2019 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी और अपने पहले प्रयास में 172वीं रैंक के साथ इस परीक्षा में सफलता हासिल की। उन्होंने 22 साल की उम्र में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का पद हासिल किया था। IPS की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें शुरुआत में हिमाचल कैडर अलॉट  किया गया था, बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर के लिए कर दिया गया था। बिहार में उनकी पहली पोस्टिंग पटना में असिस्टेंट सुपरीटेंडेंड ऑफ पुलिस (ASP) के रूप में हुई थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें