Hindi Newsकरियर न्यूज़JSSC JPSC vacancy : jssc and jpsc recruitment caste certificate date matter court Hearing on 25 april

भर्ती में JSSC और JPSC की शर्त पर सुनवाई 25 अप्रैल को, कोर्ट ने सभी पक्षों को तैयार होकर आने को कहा

झारखंड हाईकोर्ट में जेएसएससी और जेपीएससी परीक्षा में जाति प्रमाण पत्र से संबंधित मामले में अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी। अदालत ने उस दिन प्रार्थी सहित सभी पक्षों को तैयार होकर आने का निर्देश दिया है।

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, रांचीFri, 22 March 2024 08:14 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ में गुरुवार को जेएसएससी और जेपीएससी परीक्षा में जाति प्रमाण पत्र से संबंधित मामले में सुनवाई हुई। जस्टिस आर मुखोपाध्याय, जस्टिस आनंद सेन और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने इस मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए 25 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। अदालत ने उस दिन प्रार्थी सहित सभी पक्षों को तैयार होकर आने का निर्देश दिया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने इस मामले में कई बिंदु निर्धारित करते हुए इसे वृहद पीठ में सुनवाई के लिए भेजा था। इस संबंध में डॉ. नूतन इंदवार सहित 43 याचिकाएं दाखिल की गई हैं।

याचिका में कहा गया है कि जेएसएससी या जेपीएससी की परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन की अंतिम तिथि तक जाति प्रमाण पत्र जारी होने की अनिवार्यता सही नहीं है। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र सिर्फ एसडीओ या उपायुक्त के स्तर से ही जारी होने की शर्त लगाना भी गलत है। प्रार्थियों ने परीक्षा में निर्धारित अंतिम कट आफ अंक से ज्यादा अंक प्राप्त किया था। लेकिन जेपीएससी ने यह कहते हुए उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी थी कि इन्होंने सही फार्मेट और अंतिम तिथि से पहले जारी जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया है।

जेपीएससी की ओर से प्रिंस कुमार सिंह व राकेश चौधरी ने अदालत को बताया कि इसी तरह के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि विज्ञापन की अंतिम तिथि तक जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की वृहद पीठ ने ही फैसला सुनाया है। इसी आधार पर राज्य सरकार की नियुक्ति नियमावली में ऐसी शर्त रखी जाती है।

पूर्व में खंडपीठ ने अपने आदेश में कई बिंदु निर्धारित किए थे। इसमें कहा गया था कि क्या सुप्रीम कोर्ट के राम कुमार जीजोरिया का मामला इस तरह के मामले में लागू होगा या नहीं। क्या जेपीएससी या जेएसएससी की ओर से निर्धारित फार्मेट में ही जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए। क्या विज्ञापन में दी गई अंतिम तिथि के बाद जारी जाति प्रमाणपत्र की मान्यता नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें