Hindi Newsकरियर न्यूज़JPSC Vacancy: Jharkhand PCS Jharkhand Forest Range Officer recruitment 170 posts today sarkari result

JPSC Vacancy : झारखंड पीसीएस 170 फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर भर्ती, आज से आवेदन शुरू

JPSC Forest Range Officer recruitment: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन तो पहले ही जारी कर दिया गया था, आज इस भर्त

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 12:43 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन तो पहले ही जारी कर दिया गया था, आज इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो रहे हैं। जो उम्मीदवार योग्य हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो वो आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार एप्लीकेशन प्रोसेस 29 जुलाई यानी आज से आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 अगस्त है। कहा जा रहा है कि फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती का प्री एग्जाम 18 अगस्त को हो सकता है। सुबह 10 बजे से सिंगल शिफ्ट में एग्जाम कराए जाने की योजना है।  आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर, फॉरेस्टरी, पर्यायवरण विज्ञान, या सिविल, मकेनिकल और केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 35 साल रखी गई है।

जेपीएससी एफआरओ भर्ती 2024: ऐसे करना होगा आवेदन 
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: लॉगिन क्रेडेंशियल से रजिस्ट्रेशन करें

स्टेप 3: लॉग इन करने के बाद वन रेंज अधिकारी के लिए अप्लाई करें और फॉर्म भरें।
स्टेप 4: अपने डॉक्यूमेंट्स स्कैन की हुई कॉपियां अपलोड करें।

स्टेप 5: आवेदन भरें और फॉर्म सब्मिट करें। 

आवेदन शुल्क
जनरल, ईबीसी, बीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। जबकि एससी और एसटी के लिए यह 150 रुपये है।

कैसे होगा सेलेक्शन
रिक्ति के दस गुना से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थी होंगे तो प्रारंभिक परीक्षा होगी। प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। इसमें सामान्य अध्ययन का पेपर 150 अंकों का होगा। परीक्षा दो घंटे की होगी। रिक्ति के दस गुना से कम अभ्यर्थी होने पर सीधे मुख्य परीक्षा होगी।

वेतन
वन क्षेत्र पदाधिकारी-  9300-34800 (ग्रेड पे – 4200) (लेवल -6) 

चयन 
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य लिखित परीक्षा
शारीरिक परीक्षण
साक्षात्कार
चिकित्सकीय परीक्षण 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें