JPSC Recruitment: झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए 1 फरवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
राज्य लोक सेवा आयोग से एसडीएम, डीएसपी या अन्य पीसीएस पदाधिकारी बनने की ख्वाहिश रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। जेपीएससी ने सिविलि सेवा परीक्षा 2024 के जरिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमं
JPSC Recruitment 2023 : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों आवेदन आमंत्रित किए हैं। जेपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन विज्ञापन संख्या-01/2024 के जरिए मांगे गए हैं। जेपीएससी की इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 से शुरू होगी। वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम 29 फरवरी 2024 है। वहीं जेपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अभ्यर्थी 1 मार्च 2024 तक जमा करा सकते हैं। जेपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा आगामी 17 मार्च 2024 को होने को प्रस्तावित है। जेपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तें, चयन प्रक्रिया व परीक्षा पैर्टन की विस्तृत जानकारी के लिए जेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें।
जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 रिक्तियों का ब्योरा : जेपीएससी की इस भर्ती में कुल 342 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं।
पदवार रिक्तियों का ब्योरा :
उप समाहर्ता (डिप्टी कलेक्टर) - 207
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) - 35
राज्य कर पदाधिकारी - 56
कारा अधीक्षक - 2
झारखंड शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2) - 10
जिला समादेष्टा - 1
सहायक निबंधक - 8
श्रम अधीक्षक - 14
प्रोबेशन पदाधिकारी- 6
उत्पाद निरीक्षक - 3
योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
जेपीएससी परीक्षा की आयु सीमा : झारखंड लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा के लिए 21 से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जेपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क : सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए है। अन्य आरक्षित वर्ग को मात्र 50 रुपए जमा कराने होंगे।
जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन :
- जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Online Application टैब पर क्लिक करें।
- अब Civil Services Exam 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।