Hindi Newsकरियर न्यूज़JPSC JSSC: JSSC teacher recruitment and BEd exam dates clash with JPSC Civil Services Mains

JPSC , JSSC : जेपीएससी सिविल सर्विसेज मेन्स से टकराई JSSC भर्ती व बीएड परीक्षा तिथि

जेपीएससी 11वीं, 12वीं और 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22 जून से शुरू हो रही है। जेपीएससी परीक्षा व बीबीएमकेयू की बीएड परीक्षा तिथि टकरा गई है। साथ ही JSSC टीचर एग्जाम डेट भी क्लैश हुई है।

मुख्य संवाददाता धनबादWed, 19 June 2024 01:30 PM
share Share
Follow Us on

जेपीएससी 11वीं, 12वीं और 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22 जून से शुरू हो रही है। परीक्षा 24 जून तक है। जेपीएससी परीक्षा व बीबीएमकेयू की बीएड परीक्षा तिथि टकरा गई है। बीबीएमकेयू में बीएड फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 22 जून से 28 जून तक होनी है। कई बीएड परीक्षार्थियों ने विवि परीक्षा विभाग से बीएड परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की। विवि परीक्षा विभाग ने छात्रहित में पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। संभावना है कि बीएड की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई जाए। विवि सूत्रों के अनुसार चर्चा है कि परीक्षा तिथि बढ़ाकर 25 जून की जा सकती है। अब सभी का ध्यान बीबीएमकेयू परीक्षा विभाग के निर्णय पर है।

मामले में संपर्क करने पर परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने कहा कि छात्रहित में बीएड फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा की तिथि बढ़ाकर 25 जून की जा रही है। बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

सहायक आचार्य की परीक्षा तिथि भी टकराई
जेएसएससी की सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा अभी चल रही है। धनबाद समेत अन्य जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस अवधि में जेपीएससी की भी परीक्षा है। जेएसएससी व जेएसएससी सहायक आचार्य नियुक्ति की भी परीक्षा तिथि टकरा गई है। अभ्यर्थियों ने तिथि में बदलाव की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें