Hindi Newsकरियर न्यूज़JPSC Civil Judge 2023: Jharkhand Public Service Commission Judicial Service Preliminary Exam answer key released register objection by April 4

JPSC Civil Judge 2023: झारखंड लोक सेवा आयोग न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की जारी, 4 अप्रैल तक दर्ज कराएं आपत्ति

झारखंड न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 की आंसर की जारी कर दी गई है। 10 मार्च 2024 को हुई इस परीक्षा की आंसर की आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर अपलोड की गई हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 April 2024 12:03 PM
share Share
Follow Us on

JPSC Civil Judge 2023: झारखंड लोक सेवा आयोग ने 10 मार्च 2024 को आयोजित की गई झारखंड न्यायिक सेवान्तर्गत सिविल जज (जूनियर डिविजन) प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख्या-22/2023) के प्रश्नपत्र के 'मॉडल उत्तर' आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध हैं। जिन अभ्यर्थी जेपीएससी सिविल जज (जूनियर डिविजन) प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया हो वे अब आयोग की वेबसाइट से अपनी आंसर डाउनलोड कर सकते हैं। जेपीएससी ने कहा है कि जेपीएससी सिविल जूडिशियल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की विंडो ओपन कर दी गई है। अभ्यर्थी प्रश्नपत्र में पूछे गए सवाल या उनके उत्तर को लेकर असहमत हों तो अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 

 इस संबंध में जारी नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थी  प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उनके विकल्पों क विरुद्ध अपनी आपत्ति/सुझाव 4 अप्रैल 2024 को शाम 5 बजे तक संबंधित प्रश्न के उत्तर के साक्ष्य के साथ अपने अनुक्रमांक, रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ सिंगल पीडीएफ बनाकर झारखंड लोक सेवा आयोग के ई-मेल आईडी - objection2223@ipsc.gov.in पर भेज सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह पीडीएफ फाइल 22 एमबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जेपीएससी न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा में आपत्ति दर्ज कराने के लिए निर्धारित तिथि 4 अप्रैल 2024 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। आयोग ने आपत्ति दर्ज कराने के फॉर्म का प्रारूप भी अपने नोटिस में दिया है।

झारखंड लोक सेवा आयोग की इस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 14 अगस्त 2023 को जारी किया गया था। जेपीएससी जूडिशियल सेलेक्शन प्रारंभिक परीक्षा 2023 के जरिए कुल 138 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने के बाद रिजल्ट जारी होगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परपीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार और मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले अभ्यर्थियों को बतौर सिविल जज जूनियर डिविजन में तैनाती मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें