Hindi Newsकरियर न्यूज़JPSC CDPO Recruitment 2024: Recruitment for 64 CDPO posts from Jharkhand Public Service Commission see details

JPSC CDPO Recruitment 2024 : झारखंड लोक सेवा आयोग से सीडीपीओ के 64 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स

झारखंड में बतौर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पद सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। जेपीएससी की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन क

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 Jan 2024 08:38 AM
share Share
Follow Us on

JPSC CDPO Recruitment 2024 : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। जेपीएससी सीडीपीओ की इस भर्ती अभियान में कुल 64 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जेपीएससी सीडीपीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अंडर प्रॉसेस है और आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2024 है। जेपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी जेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं जेपीएससी सीडीपीओ भर्ती में आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2024 है।

जेपीएससी सीडीपीओ भर्ती 2024 में रिक्तियों का ब्योरा : जेपीएससी के इस भर्ती अभियान में कुल 64 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

जेपीएससी सीपीडीओ भर्ती 2024 का आवेदन शुल्क : झारखंड लोक सेवा आयोग की वैकेंसी में अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपए देने होंगे। वहीं आरक्षित वर्ग के बाकी अभ्यर्थियों को 150 रुपए देने होंगे।

जेपीएससी सीडीपीओ भर्ती की आयु सीमा - जेपीएससी की इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए।

जेपीएससी भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन :
- जेपीएससी की वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर जाएं और Online Application पर क्लिक करें।
- अब सीडीपीओ पदों पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
-  आवेदन सब्मिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन प्रिंटआउट कराकर रख लें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें