Hindi Newsकरियर न्यूज़JoSAA Seat Matrix released IIT btech seats increased how many seats cut off rank jee advanced opening closing rank

JoSAA : जोसा ने जारी किया सीट मैट्रिक्स, देश की 9 IIT में 355 सीटें बढ़ीं, देखें कहां कितनी सीटें

JoSAA Seat Matrix 2024 : IIT पटना में बढ़ी हुई सीटें समेत इस बार 817 पर नामांकन होगा। इस बार सीट मैट्रिक्स में ओवरऑल गत वर्ष के मुकाबले 355 अधिक यानी 17740 सीटों पर काउंसिलिंग होगी।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 12 June 2024 01:37 PM
share Share

JoSAA Seat Matrix  2024 : आईआईटी पटना में बढ़ी हुई सीटें समेत इस बार 817 पर नामांकन होगा। मंगलवार को सीट मेट्रिक्स भी जारी कर दी गई। इस सीट मैट्रिक्स में ओवरऑल गत वर्ष के मुकाबले 355 अधिक यानी 17740 सीटों पर काउंसिलिंग होगी। वहीं पटना में 84 सीटें बढ़ाई गई हैं। इस बार पटना में 817 सीटों पर नामांकन होगा। एक दर्जन नए कोर्सों में पढ़ाई शुरू की गई है। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस के रिजल्ट के बाद अब जोसा की ओर से काउंसिलिंग शुरू हो गई है। आवेदन लिये जाने लगे हैं। 23 आईआईटी की 295 च्वॉइस, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी और 40 जीएफटीआई की 570 च्वॉइस भरने के लिए दी जा रही है। इस तरह से इस वर्ष कुल 865 च्वॉइस फीलिंग की जा सकेगी। 

गत वर्ष 23 आईआईटी की 17385 सीटों के लिए जोसा काउंसिलिंग हुई थी, इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 17740 हो गई है। इसमें 355 सीटों का इजाफा हुआ है। इसमें आईआईटी भुवनेश्वर की 20, आईआईटी बॉम्बे की 12, खड़गपुर की 30, जोधपर में 50, गांधीनगर में 30, पटना में 84, गुवाहाटी में 10, भिलाई में 40, तिरुपति में 10 और धारवाड़ में 75 सीटों की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा आईआईटी मद्रास में गत वर्ष की तुलना में 6 सीटों की कमी आई है, जबकि आईआईटी मद्रास में डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की 50 सीटें बढ़ाई गई है।

किस आईआईटी में कितनी सीटें
आईआईटी पटना- 817, आईआईटी खड़गपुर- 1899, आईआईटी हैदराबाद- 595, आईआईटी जोधपुर- 600, आईआईटी कानपुर - 1210, आईआईटी मद्रास - 1128, आईआईटी गांधीनगर - 400, आईआईटी रूड़की - 1353, आईआईटी धनबाद - 1125, आईआईटी रूपर - 430, आईआईटी वाराणसी - 1589, आईआईटी गुवाहाटी - 962, आईआईटी भिलाई - 283, आईआईटी गोवा - 157, आईआईटी पल्लकड़ - 200, आईआईटी तिरुपति - 254, आईआईटी जम्मू - 280, आईआईटी धारवाड़ - 385, आईआईटी भुवनेश्वर - 496, आईआईटी बॉम्बे - 1368, आईआईटी मंडी - 520, आईआईटी दिल्ली - 1209, आईआईटी इंदौर - 480 सीटे हैं।

पटना आईआईटी में इन नए पाठॺक्रमों में भी नामांकन
आईआईटी पटना में इकोनोमिक्स की 24, बीटेक केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एमबीए हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ टैक्नोलॉजी एंड एमबीए में 5, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 6, बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 5, बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 5, इंजीनियरिंग फिजिक्स 6, मैथेमेटिक्स एंड कम्यूटिंग 5, मेटेलर्जिकल एंड मेटिरियल इंजीनियरिंग 6, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग 6, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस 5, केमिकल इंजीनियरिंग 5, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 15, इकोनॉमिक्स एंड एमबीए में 6 सीटें बढ़ी है। इनमें ज्यादातर कोर्सेज एमबीए के साथ वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें