JOSAA: IIT में 25000 तक के रैंकर को मिल सकता है दाखिला, फ्री BTech करने का भी मौका
JOSAA काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी कर 30 जून को फर्स्ट राउंड सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी। जेईई एडवांस क्वालीफाई छात्र-छात्राओं ने अपने रैंक के अनुसार वर्ष 2022 में आवंटित सीटों व ब्रांच का मंथन शुरू कर
JoSAA IIT Seat Matrix 2023: आईआईटी आईएसएम धनबाद समेत देश के 23 आईआईटी समेत एनआईटी व अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन ( JoSAA Counselling 2023 ) शुरू हो गया। जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी) आयोजित काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर 30 जून को फर्स्ट राउंड सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी। जेईई एडवांस क्वालीफाई छात्र-छात्राओं ने अपने रैंक के अनुसार वर्ष 2022 में आवंटित सीटों व ब्रांच का मंथन शुरू कर दिया है। आईआईटी आईएसएम में वर्ष 2023 में 1125 सीटें हैं।
वर्ष 2022 में संस्थान में नामांकन लेने वाला बेस्ट रैंकर 1389 था। वहीं 23479 रैंक (क्लोजिंग) तक के छात्र-छात्राओं को सीटें मिली थीं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कटऑफ अधिक गया है। इस कारण संभावना जताई जा रही है कि 20 हजार से 25 हजार रैंक तक के छात्र-छात्राओं को आईआईटी धनबाद में नामांकन मिल सकता है। बताते चलें कि वर्ष 2021 में 26,162 रैंक (क्लोजिंग) तक के छात्रों को सीट मिली थी। वर्ष 2022 में इसमें 2683 रैंक सुधार के साथ 23479 रैंक को सीट मिली।
आईआईटी धनबाद का फोकस टॉपर छात्रों पर वर्ष 2021 (बेस्ट रैंक 907) व वर्ष 2022 (बेस्ट रैंक 1389) के बाद इस वर्ष आईआईटी धनबाद ने टॉप रैंकरों को आकर्षित करने की कवायद शुरू कर दी है। टॉपर छात्र-छात्राओं पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है।
टॉप 600 को फ्री बीटेक की पढ़ाई
वर्ष 2023 में टॉप 600 छात्र-छात्राओं में नामांकन लेने वाले बेस्ट पांच छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पूरी तरह से निशुल्क होगी। इस घोषणा का विभिन्न स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। लड़कियों के लिए सुपर न्यूमरेरी कोटा के तहत 118 सीटें आरक्षित हैं। आईआईटी प्रबंधन को उम्मीद है कि वर्ष 2023 में संस्थान का ओपनिंग व क्लोजिंग दोनों रैंक वर्ष 2022 की तुलना में बेहतर होगा।
वर्ष 2022 में इन रैंकरों को मिला एडमिशन
ब्रांच ओपनिंग रैंक क्लोजिंग रैंक
अप्लाइड जियोलॉजी 14986 23479
अप्लाइड जियोफिजिक्स 15034 22862
केमिकल इंजीनियरिंग 9787 17395
सिविल इंजीनियरिंग 10416 21040
कंप्यूटर साइंस 1389 5914
इलेक्ट्रिकल 5463 12295
इलेक्ट्रोनिक कम्युनिकेशन 4049 10371
इंजीनियरिंग फिजिक्स 9389 19740
इनवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग 12871 23245
मैथमेटिक्स एंड कम्प्यूटिंग 3183 10634
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 7151 17320
मिनरल मेटलर्जिकल 11751 22092
माइनिंग इंजीनियरिंग 11904 23279
माइनिंग मशीनरी 12836 23356
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 9497 22202
खुले हाथ से स्वागत करने को तैयार संस्थान निदेशक
जेईई एडवांस के टॉपर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए निदेशक प्रो. राजीव शेखर ने जारी संदेश में कहा है कि आईआईटी आईएसएम धनबाद खुले हाथों से स्वागत करता है। यहां यूनिक लर्निंग एक्सपीरियंस का मौका मिलेगा, जो एकेडमिक के साथ समग्र विकास में सहायक होगा। हमारा संस्थान आधुनिकता और प्रगति के वातावरण को बढ़ावा देते हुए अपनी विरासत को अपनाता है। हम एक जीवंत छात्र समुदाय और सह-पाठयक्रम गतिविधियों की एक विस्तृत शृंखला की मेजबानी करते हैं, जो आपको अपने कौशल को सुधारने और अपने जुनून की खोज करने में मदद करेगी। मैं आपको आईआईटी (आईएसएम) धनबाद परिवार का हिस्सा बनने और एक यात्रा शुरू करने की अपील करता हूं। हम एक साथ मिलकर उत्कृष्टता की ओर एक रास्ता बनाएंगे। देश की उन्नति में योगदान देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।