Hindi Newsकरियर न्यूज़JOSAA IIT seat allotment: Option to change branch closed in three IITs for Btech

JOSAA IIT seat allotment: तीन आईआईटी में ब्रांच बदलने का विकल्प बंद

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के रिजल्ट के बाद अब नामांकन प्रक्रिया में छात्रों जुट गए हैं। च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 28 जून तक है। इस वर्ष कई आईआईटी व एनआइटी ने छात्रों के प्रथम वर्ष

Anuradha Pandey संवाददाता, पटनाWed, 21 June 2023 01:27 PM
share Share
Follow Us on

पटना। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के रिजल्ट के बाद अब नामांकन प्रक्रिया में छात्रों जुट गए हैं। च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 28 जून तक है। इस वर्ष कई आईआईटी व एनआइटी ने छात्रों के प्रथम वर्ष की परफॉर्मेंस के आधार पर होने वाले ब्रांच अपग्रेडेशन के विकल्प को बंद कर दिया है। इन आईआईटी में आईआईटी मुंबई, हैदराबाद के अतिरिक्त आईआईटी जम्मू शामिल है। वहीं 12 एनआईटी ऐसे हैं, जिन्होंने इस वर्ष ब्रांच अपग्रेडेशन के ऑप्शन्स को बंद किया है। इन एनआईटी में दिल्ली, तिरछी, वारंगल, सूरतकल, जयपुर, राउरकेला, कालीकट, कुरूक्षेत्र, जमशेदपुर, सूरत, पांडेचेरी, नागालैंड शामिल हैं।

हर वर्ष बड़ी संख्या में छात्र शीर्ष आईआईटी-एनआईटी की कोर ब्रांचों के अतिरिक्त लोअर-ब्रांचों को उनके नीचे के आईआईटी-एनआईटी की कोर ब्रांचों से ज्यादा प्राथमिकता में रखते थे, क्योंकि छात्रों की यह सोच होती है कि वे शीर्ष आईआईटी एवं एनआईटी में लोअर ब्रांचों में प्रवेश लेकर प्रथम वर्ष की परफार्मेंस के आधार पर ब्रांच अपग्रेड करवा सकते हैं। लेकिन अब तीन शीर्ष आईआईटी एवं 12 एनआईटी में ब्रांच अपग्रेड का विकल्प बंद होने से छात्र इन कॉलेजों में केवल अपनी रुचि के अनुसार पढ़ने वाली ब्रांच को ही छात्र अपनी प्राथमिकता सूची में रख सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें