Hindi Newsकरियर न्यूज़JOSAA: IIT NIT BTech CSE computer Science with 16284 rank JEE Main NIT opening closing rank

JOSAA : NIT में JEE Main की 16284 रैंक पर मिला BTech कंप्यूटर साइंस, IIT पटना में 2985 रहा क्लोजिंग रैंक

JOSAA Counselling : IIT पटना में CSE जनरल ओपनिंग रैंक 1760 और क्लोजिंग रैंक 2985 रहा। NIT पटना में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का जेनरल ओपनिंग रैंक 8776 व क्लोजिंग 16284 रहा है।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाSat, 22 June 2024 10:15 AM
share Share
Follow Us on

इस बार आईआईटी पटना में कंप्यूटर साइंस का जेनरल ओपनिंग रैंक 1760 और क्लोजिंग रैंक 2985 रहा। वहीं, एनआईटी पटना में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का जेनरल ओपनिंग रैंक 8776 व क्लोजिंग 16284 रहा है। जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 24 जून को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। शुक्रवार से रिपोर्टिंग प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू है। पहले राउंड में आईआईटी पटना (कुल 817 सीटें) के करीब 780 सीटें आवंटित की गई। वहीं, एनआईटी पटना (कुल 941 सीटें) को पहले राउंड में 930 छात्र मिले हैं। पहले राउंड में सबसे पहले कंप्यूटर साइंस की सीटें डिमांड में रही। 

इस बार आईआईटी पटना में शुरू हुए इकोनॉमिक्स (24 सीटें) का कटऑफ भी कई अन्य ब्रांच से अधिक रहा है। इकोनॉमिक्स का जेनरल कैटोगरी का ओपनिंग रैंक 6772 व क्लोजिंग रैंक 10174 रहा है। इसके साथ ही आईआईटी व एनआईटी के कंप्यूटर साइंस की अधिकतर सीटें शुक्रवार को ही फ्रीज हो गई है।

कंप्यूटर साइंस की रैंकिंग में आई गिरावट

2023 में पहले राउंड में आईआईटी पटना की जेनरल ओपनिंग रैंक 1345 व क्लोजिंग रैंक 2512 रहा था। जेनरल ईडब्ल्यूएस का ओपनिंग रैंक इस बार 304 व क्लोजिंग रैंक 396 रहा। 2023 में 284 और 378 था। वहीं, एनआईटी पटना में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का जेनरल ओपनिंग रैंक 8776 व क्लोजिंग रैंक 16284 रहा है। वहीं, वर्ष 2023 में फर्स्ट राउंड में 10277 व 14911 रहा था।

डुअल डिग्री ब्रांच की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक अलग
कंप्यूटर साइंस से संबंधित डुअल डिग्री ब्रांच की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक अलग-अलग है। कंप्यूटर साइंस के साथ एमबीए डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट (ड्अल डिग्री) का जेनरल ओपनिंग रैंक 327 व क्लोजिंग रैंक भी 3427 है। वहीं, केमिकल साइंस के साथ एमबीए इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट का जेनरल ओपनिंग रैंक 11696 व क्लोजिंग रैंक 12162 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें