Hindi Newsकरियर न्यूज़JOSAA Counselling will start for 751 BTech seats in NIT opening closing rank cutoff jee main score

JOSAA : NIT में BTech की 751 सीटों पर शुरू होगी काउंसलिंग, जानें पिछले साल की ओपनिंग क्लोजिंग रैंक कटऑफ

एनआईटी जमशेदपुर, झारखंड में नामांकन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया जून के प्रथम पखवाड़े में शुरू कर दी जाएगी। जोसा की ओर से 10 जून से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुरSat, 1 June 2024 12:32 PM
share Share
Follow Us on

एनआईटी जमशेदपुर, झारखंड में नामांकन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया जून के प्रथम पखवाड़े में शुरू कर दी जाएगी। ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से 10 जून से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। पहले चरण में आईआईटी के लिए काउंसिलिंग होगी, इसके बाद जेईई मेंस के स्कोर के आधार पर निर्धारित कटऑफ के अनुरूप एनआईटी जमशेदपुर में काउंसिलिंग शुरू की जाएगी। काउंसिलिंग की औपचारिक तिथियां जारी करने के साथ ही ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी की ओर से एनआईटी जमशेदपुर का कटऑफ भी जारी किया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही विद्यार्थी पिछले वर्ष के कटऑफ के अनुसार इस साल का आकलन करने में जुट गए हैं। विद्यार्थियों को उम्मीद है कि इस बार का कटऑफ भी इसी के आसपास रहेगा।

150 सीटें फीमेल सुपरन्यूमेररी के तहत आरक्षित 
जमशेदपुर में बीटेक की कुल 751 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। बताते चलें कि इन 751 सीटों में से 150 सीटें फीमेल सुपरन्यूमेररी के तहत आरक्षित हैं, जो केवल छात्राओं के लिए हैं। ओपन कैटेगरी में 289 सीटे हैं और शेष आरक्षित कोटे की हैं। वहीं, 50 प्रतिशत सीटें झारखंड के छात्रों के लिए आरक्षित हैं।

पिछले वर्ष का कटऑफ
ट्रेड     ओपनिंग कटऑफ क्लोजिंग कटऑफ

कंप्यूटर साइंस 2400 10250
सिविल इंजीनियरिंग 32977 44282
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 18207 23278
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 9531 17169
कंप्यूटेशन मेकानिक्स 19057 25645
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 26095 32602
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग 34673 43898
इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग 40182 47126

एनआईटी में जल्द शुरू होगी काउंसिलिंग 
- संस्थान में बीटेक की 751 सीटों पर होगा नामांकन
- जोसा 10 जून तक शुरू कर सकता काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण
- जेईई मेन के स्कोर से संस्थान में होगी विद्यार्थियों की काउंसिलिंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें