Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़JOSAA Counselling : IIT NIT iiit btech seat Allotment result for second round released

JOSAA : दूसरे राउंड के लिए अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, सीट छोड़ने का बताना होगा कारण

Josaa : आईआईटी, एनआईटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए दूसरे राउंड का सीट आवंटन गुरुवार शाम को जारी किया गया। छात्र ऑनलाइन रिपोर्टिंग एक जुलाई शाम पांच बजे तक कर सकते है।

वरीय संवाददाता पटनाFri, 28 June 2024 03:43 AM
share Share

आईआईटी, एनआईटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए दूसरे राउंड का सीट आवंटन गुरुवार शाम को जारी किया गया। छात्र ऑनलाइन रिपोर्टिंग एक जुलाई शाम पांच बजे तक कर सकते है। अपलोड किये गये प्रमाण-पत्र में कमी पायी जायेगी,तो उन्हें तीन जुलाई शाम पांच बजे तक आयी क्वेरी का रेस्पॉन्स देना होगा अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी। इसके साथ ही आईआईटी में कक्षाएं शुरू करने की तिथि भी जारी कर दी है।

सीट छोड़ने का बताना होगा कारण
ऐसे छात्र जो द्वितीय राउंड सीट आवंटन के बाद जोसा काउंसिलिंग से सीट छोड़ना चाहते हैं, उनके लिए विड्राल विकल्प उपलब्ध हो चुका है। छात्र आवश्यक जानकारी भरकर अपनी सीट छोड़कर काउंसिलिंग से बाहर जा सकते हैं। उन्हें इसके लिए जोसा को सीट छोड़ने का कारण बताना होगा। इन कारण में छात्रों को कौन सा कॉलेज, कौन सी ब्रांच मिलने की उम्मीद थी, इसके साथ ही क्या वर्ष 2024 में उसका किसी अन्य कॉलेज (आईआईटी, एनआईटी छोड़कर) की ब्रांच में दाखिले हो चुका है और क्या छात्र वर्ष 2025 में फिर से जेईई मेन की परीक्षा देने का इच्छुक है, इसके बारे में बताना होगा। छात्र चौथे राउंड तक अपनी आवंटित सीट से विड्राल करा सकते हैं। इनकी फीस लौटा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें