Hindi Newsकरियर न्यूज़JoSAA Counselling first merit list will be closed today on 24 june

JoSAA Counselling 2024: आज शाम 5 बजे बंद हो जाएगी JoSAA काउंसलिंग की पहली मेरिट लिस्ट, जाने कब शुरू होगा राउंड 2

आज 24 जून को JoSAA की पहली मेरिट लिस्ट पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग और फीस भरने का आखिरी दिन है। छात्रों को सीट एक्सेप्ट करने के लिए josaa.nic.in पर जाना होगा। ऑनलाइन रिपोर्टिंग समय आज शाम 5 बजे तक है।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 June 2024 01:48 PM
share Share

जोसा (संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण) द्वारा जारी की गई, पहली मेरिट लिस्ट की ऑनलाइन रिपोर्टिंग और फीस भरने का आज आखिरी दिन है। आज शाम 5 बजे को विंडो बंद हो जाएगी। जिन भी छात्रों को पहली मेरिट लिस्ट में सीट मिली है, वे आज शाम 5 बजे तक अपनी फीस और डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं। सीट एक्सेप्ट करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाना होगा। 

विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों आईआईटी, एनआईटी,आईआईआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए पहली मेरिट लिस्ट 20 जून को रिलीज की गई थी। सीट आवंटन के बाद छात्रों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग समय से पहले अपनी सीट को एक्सेप्ट (चयन) करना पड़ेगा। सीट एक्सेप्टेंस फीस भरने के छात्रों के पास प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर उपलब्ध हो जाएगा, जिसे डाउन करने के बाद छात्र को अपने पास रखना होगा। अगर छात्रों ने आज ऑनलाइन रिपोर्टिंग समय शाम  5 बजे तक उन्हें दी गई सीट को एक्सेप्ट नहीं किया, तो उन्हें आवंटित की गयी सीट कैंसिल हो जाएगी।

इस वर्ष JoSAA काउंसलिंग की प्रक्रिया 5 राउंड में पूरी की जाएगी। राउंड 2 के लिए सीट आवंटन लिस्ट 27 जून को आने की संभावना है। तीसरी मेरिट लिस्ट 4 जुलाई, चौथी मेरिट लिस्ट 10 जुलाई और पांचवी मेरिट लिस्ट 17 जुलाई को आ सकती है। सभी पांचों JoSAA राउंड पूरा होने के बाद,  केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) बाकी बची सीटों ( NIT,IIIT,GFTI और IIEST) के लिए काउंसिल के दो और राउंड का आयोजन करवाएगी। 

CSAB काउंसिल राउंड प्रक्रिया 17 जुलाई से 24 जुलाई के बीच तक पूरी कराएगी। इच्छुक छात्र ऑफिशियल वेबसाइट csab.nic.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA)  शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है, यह 121 सरकारी टेक्निकल संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया को विनियमित और मैनेज करने का काम करता है। 
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को JoSAA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें