Hindi Newsकरियर न्यूज़JoSAA Counselling: Enrollment in IIT NIT Triple IT GFTI from today

JoSAA Counselling: आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफटीआई में आज से नामांकन

जोसा की ओर से देश भर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 57152 सीटों पर नामांकन के लिए काउंसिलिंग को रजिस्ट्रेशन  प्रक्रिया बुधवार देर रात सम

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाFri, 30 June 2023 08:53 AM
share Share

जोसा की ओर से देश भर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 57152 सीटों पर नामांकन के लिए काउंसिलिंग को रजिस्ट्रेशन  प्रक्रिया बुधवार देर रात समाप्त हो गयी। नामांकन के लिए कुल 2 लाख 15 हजार 917 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 52170 लड़कियां, 163744 लड़के व तीन थर्ड जेंडर शामिल हैं। इनमें बिहार से 14955 व झारखंड से 7650 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन में कुल छात्रों में सामान्य श्रेणी के 68598, ईडब्ल्यूएस के 32091, ओबीसी के 70846, एससी के 31078 व एसटी के 13304 विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें पीडब्ल्यूडी के 1861 छात्र हैं।

रजिस्ट्रेशन  में इस बार 52,170 छात्राएं हैं। कुल छात्रों में एक चौथाई बेटियां हैं। वहीं, 2022 के मुकाबले 2023 में सामान्य, आरक्षित से लेकर लड़कियों की श्रेणी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

देश के इन शीर्ष संस्थानों में जेंडर गैप कम करने के लिए 2018 से चरणबद्ध तरीके से 20 अतिरिक्त सीटें जोड़ी गयी थीं। इसी कारण लगातार छात्राओं की संख्या बढ़ी है। 2016 तक इन सभी संस्थानों में छात्राओं की संख्या आठ प्रतिशत थी, जो 2022 में बढ़ कर 21 तक पहुंच गयी है।

फ्रीज, फ्लॉट और स्लाइड का मिलेगा विकल्प जोसा काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वॉइस फिलिंग का अवसर खत्म हो चुका है। अब पहले राउंड के लिए कॉलेज व ब्रांच वाइज सीट आवंटन 30 जून को सुबह 10 बजे जारी किया जायेगा। जिन्हें प्रथम राउंड में सीट आवंटन होता है, उन्हें 30 जून से चार जुलाई तक आवंटित संस्थानों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमा कर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

छात्रों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में सबसे पहले सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा। इनमें 10वीं, 12वीं के अंक, केटेगरी संबंधित दस्तावेज, कैंसल्ड चेक की कॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट शामिल होंगे। ओबीसी इडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट एक अप्रैल 2023 का होना अनिवार्य है, मान्य केटेगरी सर्टिफिकेट नहीं होने पर केटेगरी सीट निरस्त कर दी जायेगी।

इसके बाद आगे के राउंड की काउंसिलिंग में जाने के लिए फ्रीज, फ्लॉट और स्लाइड का विकल्प दिया जाएगा। रिपोर्टिंग ऑथोरिटी द्वारा अपलोड दस्तावेजों की जांच कर उनकी आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी, यदि दस्तावेजों में कोई कमी पायी जाती है, तो वेरिफिकेशन ऑथोरिटी द्वारा छात्रों को दिये गये नियत समय में सूचित किया जाएगा। छात्रों को पांच जुलाई शाम पांच बजे तक दस्तावेजों में कमी की सूचना मिलने पर कमी पूरी करनी होगी, अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगा। जोसा में सबसे अधिक यूपी के 32510 छात्रों पंजीयन कराया है। इसके साथ तेलंगाना के 17525, महाराष्ट्र से 16828, आंध्र प्रदेश से 16689, राजस्थान से 14566 पंजीयन होना है।

छात्राओं का रुझान इंजीनियरिंग की ओर बढ़ा

आईआईटी, एनआईटी में नामांकन के लिए छात्राओं का रुझान बढ़ रहा है। आईआईटी-एनआईटी में जेंडर गैप कम करने का प्रयास सफल होता दिख रहा है। जोसा काउंससिलिंग 2023 के अध्यक्ष एनआईटी राउरकेला के निदेशक प्रो. के उमा महेश्वर राव ने बताया कि पिछले दो वर्षों में एडमिशन के लिए छात्राओं की संख्या 38 तक बढ़ी है। इस साल 57152 सीटों पर नामांकन के लिए कुल 215917 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है।

 

● जोसा की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए पंजीयन प्रक्रिया समाप्त

● 57152 सीटों के लिए 215917 छात्र-छात्राओं ने कराया पंजीयन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें