JOSAA counselling: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के बाद अब जोसा काउंलिंग की पूरी ABCD यहां समझें
JEE Advanced result: जेईई एडवांस्ड जोसा काउंसलिंग ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से 9 जून से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है। पहले चरण में आईआईटी के लिए काउंसिलिंग होगी। जोसा की काउं
जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट के बाद अब ज्वाइंट सीट एलोकेशन सिस्टम यानी जोसा की काउंसलिंग शुरू होगी। ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से 9 जून से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है। पहले चरण में आईआईटी के लिए काउंसिलिंग होगी। जोसा की काउंसलिंग कई स्टेज में होती है। यहां हम आपको काउंसलिंग की डेट्स और इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।
इसके तहत 118 इंस्टीट्यूट में एडमिशन होगा, 23 आईआईटी और 31 एनआईटी, आईआईएसी शिवपुर, 26 ट्रिपल आईटी, 38 जीएफटीआई में एडमिशन मिलेगा, जीएफटीआई कॉलेजों में स्टेट गर्वमेंट या केंद्र सरकार फंड करती हैं।
कौन कौन कर सकता है अप्लाई
12वीं में 75 फीसदी अंक
जेईई मेन पास होना चाहिए
इसके अलावा वो जेईई एडवांस्ड और कैटेगरी कटऑफ क्लीयर किया होना चाहिए।
जोसा काउंसलिंग के कितने चरण होते हैं
जोसा के कुल 6 राउंड होते हैं।
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन किया जाता है, इसनमें किसी भी तरह की फीस नहीं जाती है। इसके बाद च्वाइज फिलिंग का स्टेज आता है, इसमें आफ अपनी च्वाइज अपनी रैंक के अनुसार फिल करते हैं। इसके बाद आपको सीट लॉक करना होता है। इसमें तीन चीजें होती हैं, पहला फ्रीज, फ्लोट, और स्लाइड
सीट फ्रीज करने का मतलब समझ लें, इसका मतलब है कि आप अपनी च्वाइज बदलना नहीं चाहते हैं, जो है उसमें आप खुश हैं। अब फ्लोट की मतलब समझ लें, इसका मतलब है कि जो स्टूडेंट्स अपने अलॉटेड सीट को तो रखना है, लेकिन फिर भी बेस्ट ऑप्शन का इंतजार कर रहे हैं।
इसके बाद आता है स्लाइड कॉलेज सेम रहेगा, लेकिन ब्रांच चेंज करना चाहते हैं। इसके बाद ऐसा भी ऑप्शन आएगा कि आप च्वाइज को बाद में लॉक कर सकते हैं।
इसके बाद सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आता है। आपको आपके हिसाब से सीट मिलती है। इसके बाद सीट एक्सेप्ट करने के लिए आपको फीस देनी होगी। यह जनरल और एससी, एसटी, ओबीसी के लिए अलग-अलग हो सकती है, कहीं 35000, तो कहीं 40000 रुपए, । बाद में ये फीस आपके कॉलेज फीस में एडजस्ट हो जाएगी, लेकिन पहले आपको इसका अरेंजमेंट करना होगा। इसके बाद डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन होगा।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
वेरिफिकेशन के लिए सभी प्रमाणपत्र पीडीएफ मोड में अपलोड किए जाएंगे। पहले चक्र के तहत नामांकन 04 जुलाई शाम पांच बजे तक होंगे। छात्रों को पांच जुलाई, शाम पांच बजे तक प्रमाणपत्रों में कमी की सूचना मिलने पर कमी पूरी करनी होगी अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी। वहीं, यदि आवंटित सीट स्वीकार करने के बाद निर्धारित शुल्क जमा नहीं किया जाता है तो सीट स्वतः रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही इस स्थिति में छात्र पूरी काउंसिलिंग प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा। सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा होने और सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर उपलब्ध होगा, जिसे अपलोड कर छात्र को अपने पास रखना होगा।
जेईई एडवांस्ड 2024 के परिणाम की घोषणा- 9 जून, 2024
जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग - 10 जून, 2024 से।
उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर मॉक सीट अलॉटमें -1 - 15 जून।
मॉक सीट आवंटन-2 - 17 जून को होगा जारी।
जोसा रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि - 18 जून, 2024
जोसा सीट अलॉटमेंट - राउंड 1- 20 जून, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान, दस्तावेज़ अपलोड- 20 जून से 24 जून 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (राउंड 1) - 24 जून, 2024
सीट अलॉटमेंट (राउंड 2) -27 जून, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड- 27 जून से 1 जुलाई, 2024
- सीट वापसी की शुरुआत/सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से बाहर निकलना- 28 जून से 3 जुलाई, 2024
सीट आवंटन (राउंड 3)- 4 जुलाई, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड - 4 से 8 जुलाई, 2024
सीट वापसी की शुरुआत/सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से बाहर निकलना - 5 से 9 जुलाई, 2024
सीट आवंटन (राउंड 4) - 10 जुलाई, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड - 10 से 15 जुलाई, 2024
सीट आवंटन (राउंड 5)- 17 जुलाई, 2024
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान/दस्तावेज़ अपलोड- 17 से 22 जुलाई, 2024
(NIT+ सिस्टम के लिए) सीट वापस लेने/सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से बाहर निकलने - 17 से 23 जुलाई, 2024
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।