JoSAA Counselling 2022: राउंड 3 के लिए कल घोषित होंगे परिणाम, josaa.nic.in पर कर सकेंगे चेक
JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) जल्द ही जोसा राउंड 3 का रिजल्ट जारी करेगा। शेड्यूल के अनुसार, जोसा राउंड 3 सीट आवंटन लिस्ट कल, 3 अक्टूबर, 2022 को जारी की जाएगी। एक बार जारी
JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) जल्द ही जोसा राउंड 3 का रिजल्ट जारी करेगा। शेड्यूल के अनुसार, जोसा राउंड 3 सीट आवंटन लिस्ट कल, 3 अक्टूबर, 2022 को जारी की जाएगी। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - josaa.nic.in पर अपना जोसा परिणाम देख सकेंगे।
जोसा काउंसलिंग का यह तीसरा राउंड होगा। उम्मीदवारों के लिए पिछले दो राउंड और उनके सीट आवंटन की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। शेड्यूल के अनुसार, जोसा सीट आवंटन परिणाम कल, 3 अक्टूबर, 2022 को घोषित किया जाएगा।
JoSAA काउंसलिंग के राउंड 3 के 7 अक्टूबर, 2022 को समाप्त होने के बाद, JoSAA इसके तुरंत बाद राउंड 4 का रिजल्ट जारी करेगा। JoSAA कुल छह राउंड की काउंसलिंग आयोजित करेगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की विभिन्न ब्रांच में प्रवेश के लिए राउंड 6 फाइनल राउंड होगा।
जोसा काउंसलिंग उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो जेईई एडवांस्ड और जेईई मेन्स परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं और आईआईटी, एनआईटी + और अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
JoSAA Round 3 Seat Allotment Result: ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- 'Seat Allotment Result - Round 3' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- जेईई मेन आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
स्टेप 4- "JoSAA Round 3 Seat Allotment" पर क्लिक करें और एक्सेस करें।
स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 7- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।