JOSAA :आईआईटी के लिए 6 राउंड में काउंसिलिंग होगी, रिपोर्टिंग ऑनलाइन होगी, 5वें राउंड तक अपनी सीट कर लें पक्की
JOSAA Counseling for IIT: आईआईटी के लिए दो स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग होगी। छात्र को पांचवें राउंड तक सीट पक्की करनी है या छोड़नी होगी। ऐसा नहीं करने पर अगले साल के जेईई एडवांस्ड में मौका नहीं मिलेगा।
JOSAA Counseling for IIT: आईआईटी और एनआईटी के लिए पंजीयन आज से ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने देश के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 जीएफटीआई की 55 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। पंजीयन व च्वाइस फिलिंग 19 जून सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 28 जून शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। 25 जून को मॉक सीट आवंटन रिजल्ट जारी होगा। आईआईटी के लिए दो स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग होगी। छात्र को पांचवें राउंड तक सीट पक्की करनी है या छोड़नी होगी। ऐसा नहीं करने पर अगले साल के जेईई एडवांस्ड में मौका नहीं मिलेगा। वहीं, प्रवासी भारतीयों के बच्चों को अब भारत में एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा
27 जून को सेकेंड मॉक सीट आवंटन रिजल्ट जारी होगा। 26 तक च्वाइस फिलिंग के आधार पर यह जारी होगा। पंजीयन व च्वाइस फिलिंग 28 जून शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा। काउंसिलिंग छह राउंड में होगी। पहला राउंड 30 जून, दूसरा छह जुलाई, तीसरा 12 , चौथा 16, पांचवां 21 और छठां राउंड 26 जुलाई को जारी होगा। छठे राउंड के बाद शेष सीटों पर सीसैब की ओर से एडमिशन प्रक्रिया अपनायी जायेगी। जेईई मेन और जेइइ एडवांस क्वालिफाइड उम्मीदवार के लिए काउंसिलिंग का आयोजन जोसा ही करेगा। 23 आईआईटी में नामांकन जेईई एडवांस रैंक के आधार पर होगा। वहीं, अन्य संस्थानों में एडमिशन जेईई मेन रैंक के आधार पर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।