Hindi Newsकरियर न्यूज़JoSAA counseling 2023: IIT Patna Opening and closing ranks of important branches only 26 students froze seats in first round

JoSAA counselling 2023:आईआईटी पटना के महत्वपूर्ण ब्रांच के ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक, पहले राउंड में मात्र 26 छात्रों ने सीटें फ्रीज कराईं

देश भर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 57152 सीटों पर नामांकन का पहला राउंड समाप्त हो गया है।जोसा गुरुवार को दूसरा आवंटन परिणाम जारी करेग

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाThu, 6 July 2023 09:14 AM
share Share
Follow Us on

देश भर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 57152 सीटों पर नामांकन का पहला राउंड समाप्त हो गया है।जोसा गुरुवार को दूसरा आवंटन परिणाम जारी करेगा। पहले राउंड में आईआईटी व एनआईटी में कंप्यूटर साइंस की अधिकांश सीटें रिजर्व हो गयी हैं। पहले राउंड में आईआईटी पटना (कुल 733 सीटें) को 695 छात्र मिले थे, मात्र 26 छात्रों ने अपनी सीटें फ्रीज करवायी हैं। एनआईटी पटना (कुल 949 सीटें) को पहले राउंड में 940 छात्र मिले थे, जिसमें से 813 काउंसिलिंग में बने हुए हैं। पहले राउंड में सबसे पहले कंप्यूटर साइंस की सीटें मांग में रहीं।

ब्रांच जेनरल कैटोगरी ओपनिंग रैंक क्लोजिंग रैंक

कंप्यूटर साइंस (86 सीटें) 1345 2612

केमिकल इंजीनियरिंग (70 सीट) 10025 11674

सिविल इंजीनियरिंग (70 सीटें) 9432 13078

मैकेनिकल इंजीनियरिंग(86 सीटें) 8265 10086

मोटालॉजिकल एंड मटेरियल इंजीनियरिंग (46 सीटें) 12407 14246

इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स (50 सीट) 3831 6440

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस (50 सीटें) 1417 3313

इंजीनियरिंग फिजिक्स (40 सीटें) 9174 11289

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (50 सीटें) 4176 5319

मैथमेटिक्स-कंप्यूटिंग इंजीनियरिंग (50 सीटें) 3536 4534

केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (40 सीटें) 11025 13601

बीटेक प्लस एमबीए (15 सीट) 8905 10326

आईआईटी पटना के सीएस की क्लोजिंग रैंक 2512 रही

आईआईटी पटना में कंप्यूटर साइंस का जेनरल ओपनिंग रैंक 1345 व क्लोजिंग रैंक 2512 रहा है। जेनरल ईडब्ल्यूएस का ओपनिंग रैंक 284 व क्लोजिंग रैंक 378 रहा है। वहीं, एनआईटी पटना में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का ओपनिंग रैंक 10277 व क्लोजिंग रैंक 14911 रहा है। वहीं, कंप्यूटर साइंस से संबंधित डुअल डिग्री ब्रांच का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक अलग-अलग है।

जोसा छह जुलाई को वेबसाइट josaa. nic. in पर काउंसिलिंग की दूसरी सूची जारी करेगी। जोसा 2023 राउंड-2 का सीट आवंटन छह जुलाई को शुरू होगा, जबकि काउंसिलिंग के तीसरे दौर की सूची 12 जुलाई को शाम पांच बजे तक जारी होगी।

एनआईटी के महत्वपूर्ण ब्रांचों का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक

ब्रांच जेनरल कैटोगरी ओपनिंग रैंक क्लोजिंग रैंक

सिविल इंजीनियरिंग (137 सीट) 25718 40822

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (199 सीट) 10277 14911

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (127 सीट) 21730 26230

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग(162 सीट) 9542 20753

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (131 सीटें) 27886 33649

आर्टिटेक (47 सीट) 1650 2410

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें