Hindi Newsकरियर न्यूज़JoSAA counseling 2023: Cutoff for round one released check opening and closing ranks of IITs NITs

JoSAA counselling 2023: राउंड वन के लिए कटऑफ जारी, IIT मुंबई , IIT दिल्ली की पिछले साल ओपनिंग रैंक यह थी

JoSAA Counseling 2023: ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने काउंसिलिंग 2023 के पहले राउंड की कटऑफ जारी कर दी है। आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी समते 114 सरकारी सहायता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में सत्र 2023

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 July 2023 03:23 PM
share Share

JoSAA Counseling 2023: ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने काउंसिलिंग 2023 के पहले राउंड की कटऑफ जारी कर दी है। आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी समते 114 सरकारी सहायता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए कुल 56339 छात्रों को सीट अलॉट की गई हैं। आपको बता देंकि ऑथोरिटी हर राउंड के बाद कटऑफ मार्क्स जारी करेगी। जोसा की कटऑफ से उम्मीदवार एडमिशन के लिए क्लोजिंग और ओपनिंग रैक का पता लगा सकते हैं। अगर आपकी रैंक जोसा की कटऑप से अधिक है , तो इसका मतलब है कि आपके पसंद के कॉलेज में एडमिशन के लिए आपके चांस ज्यादा हैं, लेकिन जोसा के कटऑफ हर इंस्टीट्यूट के लिए अलग-अलग होते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं, पिछले साल की आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली के लिए ओपनिंग रैंक

JEE Advanced 2022 Cutoff for -आईआईटी बॉम्बे

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-ओपन- मेल 51, फीमेल-136
Electrical इंजीनियरिंग-ओपन- मेल-304, फीमेल-650
इंजीनियरिंग फिजिक्स-ओपन-  मेल-1569, फीमेल-3254
Mechanical इंजीनियर ओपन-मेल-836, फीमेल-2465
केमिकल इंजीनियरिंग-ओपन-मेल-1173, फीमेल-3576

JEE Advanced 2022 Cutoff for -आईआईटी Delhi
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग -ओपन- मेल-51, फीमेल-136

Electrical इंजीनियरिंग--ओपन- मेल-304, फीमेल-650

इंजीनियरिंग फिजिक्स-ओपन-मेल-1569, फीमेल-3254

मैकेनिकल इंजीनियरिंग-ओपन-मेल-836, फीमेल-2465

केमिकल इंजीनियरिंग-ओपन-मेल-1173, फीमेल-3576

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें