Hindi Newsकरियर न्यूज़JOSAA : btech vacant seats in iit and nit CSAB counselling seat matrix closing rank

JOSAA : IIT में 20 सीटें रह गईं खालीं, NIT में रिक्त 122 सीटों पर CSAB काउंसलिंग से मिल रहा दाखिला

देशभर के आईआईटी और एनआईटी सहित तमाम तकनीकी संस्थानों में बीटेक की सीटें खाली रह गई हैं। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसिलिंग समाप्त होने के बाद एनआईटी पटना में 122 सीटें खाली रह गई हैं।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाSat, 3 Aug 2024 09:53 AM
share Share

देशभर के आईआईटी और एनआईटी सहित तमाम तकनीकी संस्थानों में बीटेक की सीटें खाली रह गई हैं। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) काउंसिलिंग समाप्त होने के बाद एनआईटी पटना में 122 सीटें खाली रह गई हैं। वहीं, आईआईटी पटना में 20 सीटों पर दाखिला नहीं हो पाया। अब सेंट्रल सीट अलोकेशन बोर्ड (सीसैब) के माध्यम से नामांकन एनआईटी पटना में इस बार 941 में से 819 सीटों पर दाखिला हुआ। 122 सीटें अभी भी बची हुई हैं। वैसे 32 एनआईटी में 24 हजार 229 सीटें में से अभी भी पांच हजार 118 सीटें खाली है। इन खाली सीटों पर अब सेंट्रल सीट अलोकेशन बोर्ड (सीसैब) के माध्यम से नामांकन होगा, लेकिन आईआईटी के रिक्त सीटों पर नामांकन नहीं होगा। आईआईटी पटना के 817 सीटों में 797 सीटों पर दाखिला हुआ। यहां भी 20 सीटें खाली रह गई।

13 हजार 466 सीटें खाली, आज तक च्वॉइस फिलिंग सीट मैट्रिक्स के अनुसार एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 कॉलेजों की 13 हजार 466 सीटें खाली हैं। 26 ट्रिपलआईटी की 2 हजार 534 सीटें जिनमें जेंडर न्यूट्रल पूल से दो हजार 154 एवं फीमेल पूल से 380 सीटें एवं 35 जीएफटीआई में कुल पांच हजार 814 सीट जिनमें जेंडर न्यूट्रल पूल से पांच हजार 645 एवं फीमेल पूल से 169 सीट शामिल हैं। बची हुई सीटों पर शनिवार तक च्वॉइस फिलिंग का मौका है जिसके जरिये छात्र नामांकन के लिए अपना सीट सुरक्षित कर सकते हैं।

सीसैब दो स्पेशल राउंड काउंसिलिंग ( csab special round vacant seats 2024 )   14 अगस्त तक होगी। पंजीयन और च्वाइस फिलिंग शुरू है। अंतिम तिथि 3 अगस्त है। सीएसएबी वेबसाइट पर जारी की गई खाली सीट मैट्रिक्स के अनुसार खाली सीट में जेंडर न्यूट्रल पूल से 11769 और फीमेल पूल से 1697 सीटें हैं। सीएसएबी काउंसलिंग की सीटों से मतलब है कि जोसा काउंसलिंग में कुल 13466 सीटें ऐसी रही हैं, जिन पर या तो कोई आवंटन नहीं हुआ या कैंडिडेट ने इन सीटों से विड्रॉल ले लिया है। सीसैब स्पेशल राउंड काउंसलिंग में वे उम्मीदवार हिस्सा ले सकते है, जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी सीट का आवंटन नहीं हुआ है। जिन्होंने पहले जोसा काउंसलिंग में भाग लिया और एनआईटी सिस्टम के कॉलेज आवंटन के बाद आंशिक तौर पर एडमिशन फीस जमा कर दी है और जिन्होंने जोसा काउंसलिंग में आवंटित सीट छोड़ दी है, वे भी इस काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।  इच्छुक अभ्यर्थी सीसैब पोर्टल ( CSAB portal ) csab.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सीएसएबी-2024 काउंसलिंग प्रक्रिया में उम्मीदवारों की सहायता के लिए देश भर में 52 दस्तावेज सत्यापन केंद्र (वीसी) और सहायता केंद्र (एचसी) स्थापित किए गए हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए एनआईटीके सुरथकल में सीएसएबी मुख्यालय में एक  हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें