Join Indian Army Bharti rally 2022: नौसेना को अग्निपथ योजना के तहत 5.62 लाख आवेदन मिले
भारतीय नौसेना को बुधवार तक अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के तहत 5.62 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। भारतीय नौसेना ने दो जुलाई को योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने नौसेना क
भारतीय नौसेना को बुधवार तक अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के तहत 5.62 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। भारतीय नौसेना ने दो जुलाई को योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने नौसेना की भर्ती प्रक्रिया के बारे में ट्वीट किया, 27 जुलाई को सुबह 9 बजे तक कुल 5,62,818 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है।
अग्निपथ योजना के तहत साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सेना में नौकरी करने का मौका मिलेगा, जबकि उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित किया जाएगा। गौरतलब है कि 14 जून को केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा की गई थी, जिसके बाद लगभग एक सप्ताह तक कई राज्यों में इसके खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए थे और कई विपक्षी दलों ने इस योजना को वापस लेने की मांग की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।