Hindi Newsकरियर न्यूज़Join Indian Army Bharti rally 2022: Navy receives 5 62 lakh applications under Agneepath scheme sarkar naukri news in hindi

Join Indian Army Bharti rally 2022: नौसेना को अग्निपथ योजना के तहत 5.62 लाख आवेदन मिले

भारतीय नौसेना को बुधवार तक अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के तहत 5.62 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। भारतीय नौसेना ने दो जुलाई को योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने नौसेना क

Anuradha Pandey एजेंसी, नई दिल्लीThu, 28 July 2022 02:03 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय नौसेना को बुधवार तक अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के तहत 5.62 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। भारतीय नौसेना ने दो जुलाई को योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने नौसेना की भर्ती प्रक्रिया के बारे में ट्वीट किया, 27 जुलाई को सुबह 9 बजे तक कुल 5,62,818 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है।
अग्निपथ योजना के तहत साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सेना में नौकरी करने का मौका मिलेगा, जबकि उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित किया जाएगा। गौरतलब है कि 14 जून को केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा की गई थी, जिसके बाद लगभग एक सप्ताह तक कई राज्यों में इसके खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए थे और कई विपक्षी दलों ने इस योजना को वापस लेने की मांग की थी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें