Jobs: हर ब्लॉक में रोजगार मेला, सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजरों की होगी भर्ती
कोरोना काल में क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग ने देहरादून की सिक्योरिटी कंपनी का आमंत्रित कर रोजगार मुहैया कराने की पहल की है। हर ब्लॉक कैंपस में में रोजगार मेला लगाकर सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजरों की भर्ती...
कोरोना काल में क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग ने देहरादून की सिक्योरिटी कंपनी का आमंत्रित कर रोजगार मुहैया कराने की पहल की है। हर ब्लॉक कैंपस में में रोजगार मेला लगाकर सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजरों की भर्ती की जाएगी। सेवायोजन ऑफिस ने रोजगार मेलों का शेड्यूल जारी कर दिया है। मंगलवार को पहला रोजगार मेला बहेड़ी ब्लॉक के सभागार में आयोजित होगा। सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक भर्ती की जाएगी। जिस ब्लॉक में मेला आयोजित होगा वहां के प्रतियोगी ही इंटरव्यू में हिस्सा ले सकेंगे।
देहरादून की एसएससीआई सिक्योरिटी कंपनी 400 सुरक्षा गार्ड और 50 सुपरवाइजरों की भर्ती करेगी। सुरखा गार्ड के लिए न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल पास तय की गई है। उम्र 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और 56 किलो वजन होना चाहिए। सुरक्षा गार्ड को 12 से 14 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। सुरक्षा सुपरवाइजर के न्यूनतम योग्यता स्नातक पास और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। 21 से 35 साल के प्रतियोगी ही भर्ती में शामिल हो सकेंगे। न्यूनतम लंबाई 170 सेमी और वजन 56 किलो होना चाहिए। वेतन 14 से 18 हजार के बीच होगा। सहायक निदेशक सेवायोजन ने भर्ती में शामिल होने वालों से sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण और आवेदन करने की अपील की है।
ऐसे लगेंगे ब्लॉक वार रोजगार मेले
ब्लॉक रोजगार मेला
बहेड़ी 8 दिसंबर
भदपुरा 9 दिसंबर
भोजीपुरा 10 दिसंबर
भुता 11 दिसंबर
बिथरी 14 दिसंबर
फरीदपुर 15 दिसंबर
फतेहगंज पश्चिमी 16 दिसंबर
आलमपुर जाफराबाद 17 दिसंबर
क्यारा 18 दिसंबर
मझगवां 19 दिसंबर
मीरगंज 21 दिसंबर
नवाबगंज 22 दिसंबर
रामनगर 23 दिसंबर
दमखोदा 24 दिसंबर
शेरगढ 26 दिसंबर
सेवायोजन सहायक निदेशक, त्रिभुवन सिंह ने बताया रोजगार मेलों में शामिल होकर पात्र लाभार्थियों को नौकरी मिलने का अच्छा अवसर है। ब्लॉक वार युवा रोजगार मेले में हिस्सा लें। सेवायोजन पार्टल पर अपना पंजीकरण और आवेदन कर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।